लखनऊ। अंतरराष्ट्रीय निशानेबाज वर्तिका सिंह ने बाबरी मस्जिद के पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के खिलाफ दर्ज मुकदमे में फाइनल रिपोर्ट लगने के बाद पुलिस की मंशा पर सवाल उठाया है। उन्होंने इकबाल अंसारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया है। वर्तिका ने मांग की है कि जिन बिंदुओं पर अभी तक जांच नहीं हुई है, उनकी जांच हो। इस मामले की सुनवाई 14 अक्टूबर को होगी।
वर्तिका ने कहा कि मेरा भाई भी घटनास्थल पर मौजूद था, लेकिन उसका कोई बयान नहीं लिया गया और जांच में फाइनल रिपोर्ट लगा दी है। वर्तिका ने याचिका दायर कर कोर्ट से मामले की फिर से निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है। उन्होंने 6 बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट पर सवाल उठाए हैं।
उनका कहना कि तीन महिलाएं व एक व्यक्ति अंसारी के परिवार के घटना में शामिल थे, उनको भी जांच में गवाह बनाया गया है। इसके अलावा दो पड़ोसियों का बयान लिया गया है, जो मौके पर थे ही नहीं। घटना में उनका भाई व कई पुलिस के जवान वहां आ गए थे। उनका भी बयान नहीं लिया गया। ऐसे में यह जांच एक पक्षीय ही है। विवेचक ने बचाव में लिखाया गया केस बता कर अंतिम रिपोर्ट लगा दी है।
19 सितम्बर 2019 को दर्ज कराया था मुकदमा
वर्तिका सिंह ने 19 सितंबर 2019 को थाना रामजन्मभूमि में केस दर्ज कराया था। जिसमें इकबाल अंसारी समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ। न्यायालय के आदेश पर थाना रामजन्मभूमि में दर्ज हुई प्राथमिकी में इकबाल को आईपीसी की धारा 506, 505(2), 504 और 147 के तहत आरोपित किया गया है। ये धाराएं दो समुदायों के बीच शत्रुता, घृणा या वैमनस्य की भावनाएं पैदा करने, बलवा, मारपीट और धमकी से संबंधित हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…