Categories: राज्य

केरल में जलप्रलय जैसे हालात, आज देर रात केरल पहुंचेंगे पीएम मोदी

तिरुवनंतपुर। केरल में जिस तरफ देखो पानी ही पानी दिख रहा है। उल्लेखनीय है कि लगातार तेज बारिश की वजह से केरल के कई इलाके जलप्रलय से जूझ रहे है। वहीं प्रधानमंत्री मोदी आज रात को केरल पहुंचने वाले है। मई महीने से अब तक 324 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राज्य में हो रही बारिश से करीब 2 लाख 23 हजार लोग बेघर हो गए हैं और करीब 1,568 राहत कैंपों में लोग रह रहे हैं। इस बीच पंजाब सरकार ने केरल के लिए 10 करोड़ रुपए की राहत राशि जाने करने की घोषणा की है। दिल्ली सरकार अरविन्द केजरीवाल ने भी दस करोड रूपए दिए हैं। प्रधानमंत्री अटलबिहारी वाजपेयी के अंतिम संस्कार से शाम छह बजे फ्री हुए हैं। इसके बाद रात तक केरल पहुंचने वाले हैं। इडुक्की और वायनाड के इलाकों तथा पथनामथित्ता के कुछ इलाकों में पानी कम हुआ है। विजयन ने कहा कि बचाव दल के सामने सबसे बड़ी समस्या यह आ रही है कि कुछ लोग राहत शिविरों में जाना नहीं चाह रहे हैं।

 

 

 

वहीं दूसरी तरफ राहत टीमें लगातार काम कर रहीं है।  मुख्यमंत्री पिनरई विजयन ने शुक्रवार को बताया कि मई महीने से अब तक 324 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। राज्य में हो रही बारिश से करीब 2 लाख 23 हजार लोग बेघर हो गए हैं और करीब 1,568 राहत कैंपों में लोग रह रहे हैं। उन्होंने कहा कि अच्छी खबर सिर्फ यह है कि राज्य के कुछ इलाकों में बारिश कम हो गई है और हमारी योजना दिन के अंत तक इन इलाकों में फंसे लोगों को निकालने की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह बाढ़ की स्थिति पर विजयन से फोन पर बात की और कहा कि वह शुक्रवार को ही स्थिति का जायजा लेने वहां जाएंगे। आठ अगस्त के बाद से राज्य में 164 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 2.23 लाख लोगों को 1,568 राहत शिविरों में रहना पड़ रहा है।

 

 

 

समीक्षा बैठक के बाद विजयन ने कहा कि सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में पथनामथित्ता, अलप्पुझा, एर्नाकुलम और त्रिसूर शामिल हैं, जहां 52,856 परिवार प्रभावित हैं। चेंगानूर और चलाकुडी जिलों में फंसे लोगों को सिर्फ हवाई मार्ग से निकला जा सकता है, जिसके कारण रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने अतिरिक्त हेलीकॉप्टर के लिए मंजूरी दे दी है। विजयन ने कहा कि शुक्रवार को सेना के 16, तटरक्षक के 28, एनडीआरएफ के 39 और नौसेना के 42 दल बचाव अभियान में शामिल थे, जबकि आज ही एनडीआरएफ के 14 अन्य दल और पहुंचेंगे। बाढ़ प्रभावित केरल के लिए पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा घोषित 5 करोड़ रुपये की राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से और अन्य 5 करोड़ रुपये भोजन और जरूरी सामानों के रूप में भेजा जाएगा।

AddThis Website Tools
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago