आईसीयू में जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं फराज खान, मदद को पूजा भट्ट ने लगाई गुहार
अभिनेता फराज खान बैंगलुरु के एक अस्पताल में आईसीयू में भर्ती हैं। फराज खान मशहूर अभिनेता यूसूफ खान के बेटे हैं। न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर के चलते वह पिछले पांच दिनों से वेंटिलेटर पर हैं। अभिनेता को इलाज के लिए 25 लाख रुपये की जरूरत है। अभिनेता के भाई फहमान खान लोगों से आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं।
वहीं अब तक करीब 1 लाख 8 हजार रुपये इकट्ठा किए जा चुके हैं। वहीं अभिनेत्री पूजा भट्ट ने सोशल मीडिया पर उनकी मदद करने की गुहार लगाई है, ताकि वह इलाज के लिए फंड इकट्ठा कर सकें।
अभिनेत्री और फिल्म निर्माता पूजा भट्ट ने ट्विटर पर फराज खान की तस्वीरें शेयर कर लिखा-‘प्लीज जितना हो सके शेयर कीजिए और योगदान कीजिए। मैं भी कर रही हूं, बहुत आभारी रहूंगी अगर आप में से भी कोई कर सके तो।’
फराज के परिवार वालों ने एक फंड-राइजर वेबसाइट के जरिए लोगों से आर्थिक मदद की अपील की है। उन्होंने लिखा कि मेरा प्रिय भाई, दोस्त और प्यारा कलाकार आज जिंदगी की कगार पर है। कृपया फराज को उनकी इलाज की जरूरत के लिए पर्याप्त धन जुटाने में मदद करें। फराज करीब एक साल से खांसी और चेस्ट में इन्फेक्शन से पीड़ित थे।
हाल ही में जब उनकी खांसी अचानक बढ़ गई तो उन्होंने वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टर्स से परामर्श लिया। परामर्श के दौरान 8 अक्टूबर को जब डॉक्टर्स ने उनकी हालत देखी तो उन्हें तुरंत ही अस्पताल में भर्ती होने की सलाह दी। इसके बाद हमने एम्बुलेंस बुलवाई। जब एम्बुलेंस रास्ते में थी, तब फराज को दौरा पड़ा।
वे अचानक से अनकंट्रोल होकर हिलने लगे। उसके बाद दो बार दौरा आया। डॉक्टर्स ने 7-10 दिन तक फराज को क्रिटिकल यूनिट में रखने के लिए कहा है, जिसका खर्च करीब 25 लाख रुपए होगा। फराज ने काफी सालों से फिल्मों में काम नहीं किया है। इसलिए 25 लाख रुपए उनके लिए बहुत बड़ी रकम है। डॉक्टर्स ने कहा है कि फराज ठीक होकर अपनी नॉर्मल लाइफ जी सकते हैं। लेकिन यह तभी संभव है, जब उन्हें आईसीयू में जरूरी ट्रीटमेंट देने के बाद मेडिकल केयर दी जाए।
1996 में फराज खान ने विक्रम भट्ट की थ्रिलर ड्रामा ‘फरेब’ से डेब्यू किया था। उसके बाद फराज फिल्म ‘मेहंदी’ में रानी मुखर्जी के साथ नजर आए थे। उन्होंने फिल्म में रानी के पति का किरदार निभाया था। उन्होंने अपने काम से फैंस के बीच अलग पहचान बनाई थी। इसके अलावा फराज खान को टीवी सीरीज ‘नीली आंखें’ में 2008 में देखा गया था।