हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में 19 साल की दलित युवती के साथ कथित गैंगरेप और उसकी मौत मामले की जांच कर रही CBI ने गुरुवार को मुख्य आरोपी संदीप का मोबाइल और उसकी मार्कशीट को जब्त किया है। वहीं, फोरेंसिक टीम ने संदीप के कमरे और छत से अहम सबूत जुटाए हैं।
इस दौरान जांच टीम ने संदीप के अलावा आरोपी रवि, रामू, लवकुश के परिवार वालों से करीब चार घंटे पूछताछ की है। संदीप के पिता ने अपने बेटे और अन्य तीनों को निर्दोष बताया। कहा कि रंजिश के तहत उन्हें फंसाया जा रहा है। पीड़ित लड़की के साथ इंसाफ होना चाहिए। सीबीआई जांच से सबकुछ साफ हो जाएगा। हम नार्को टेस्ट के लिए भी तैयार हैं।
3 घंटे 45 मिनट गांव में रही CBI
CBI ने 11 अक्टूबर को हाथरस पुलिस की पहली एफआईआर के आधार पर मुख्य आरोपी संदीप के खिलाफ केस दर्ज कर दिया था। उसके बाद CBI लगातार एक्शन में है। आज जांच के पांचवें दिन सीबीआई सुबह चंदपा कोतवाली पहुंची। करीब आधे घंटे में आरोपियों के संबंध में जानकारी लेने के बाद टीम बुलगढ़ी गांव पहुंची। यहां सीबीआई ने आरोपियों के परिजनों से करीब 3 घंटा 45 मिनट तक पूछताछ की। इस दौरान फोरेंसिक टीम ने संदीप के कमरे व उसके घर का हर एक कोना तलाशा।
इससे पहले सीबीआई ने बुधवार को पीड़ित के दोनों भाइयों और पिता से करीब सात घंटे तक पूछताछ की थी। वहीं, मंगलवार को सीबीआई टीम घटनास्थल और अंतिम संस्कार वाली जगह पहुंची थी। इस दौरान फोरेंसिक एविडेंस भी जुटाए गए थे। सीबीआई अफसर पीड़ित के बड़े भाई को पूछताछ के लिए साथ ले गए थे। देर शाम उसे पुलिस सुरक्षा में घर भेज दिया था। परिवार के दूसरे सदस्यों से भी बातचीत की गई थी। इस टीम ने क्षेत्र के चंदपा थाने के पुलिसकर्मियों से भी पूछताछ की थी।
संदीप के पिता बोले- मुझ पर भी पीड़ित के पिता ने केस दर्ज कराया था
हाथरस केस के मुख्य आरोपी संदीप के पिता गुड्डू ने कहा कि मेरा बेटा निर्दोष है। घटना के समय वह मेरे साथ था। हम दोनों पिता-पुत्र अपने पशु को चारा डाल रहे थे। घटना के बारे में हमें छोटू नाम के लड़के से जानकारी मिली थी। जिस खेत में घटना घटित हुई, वह उस खेत का मालिक है। घटना के समय पीड़ित लड़की की मां और बड़ा भाई मौजूद था।
पीड़ित लड़की के साथ मारपीट और अन्य घटना से मेरे बेटे का कोई लेना देना नहीं है। 2001 में पीड़िता के पिता ने हम पर भी झूठा मुकदमा किया था। 20 दिनों तक हमने जेल काटी थी। बाद में समझौते के तहत 2016-17 में मुकदमा खत्म हुआ था।
संदीप के अलावा बाकी तीनों आरोपी रवि, रामू और लवकुश भी निर्दोष हैं। हम नार्को टेस्ट के लिए तैयार हैं। दो माह पहले पीड़िता के पिता ने मुझसे शिकायत की थी कि संदीप मेरी बेटी को फोन करता है। तब हमनें फोन करने से संदीप को रोका था। लड़की भी संदीप को फोन करती थी। हमें सीबीआई जांच से उम्मीद है। सीबीआई सबूत के तौर पर संदीप की मार्कशीट व फोन ले गई है।
क्या है पूरा मामला?
हाथरस जिले के चंदपा इलाके के बुलगढ़ी गांव में 14 सितंबर को चार लोगों ने 19 साल की दलित युवती से कथित गैंगरेप किया था। आरोपियों ने युवती की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी और उसकी जीभ भी काट दी थी। दिल्ली में इलाज के दौरान 29 सितंबर को पीड़ित की मौत हो गई। मामले में चारों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए हैं। हालांकि, पुलिस का दावा है कि दुष्कर्म नहीं हुआ था।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…