हरदोई. उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार माफियाओं पर लगातार शिकंजा कस रही है. पूर्वांचल में मुख्तार अंसारी, अतीक अहमद, खान मुबारक से लेकर पश्चिम में ब्रजेश सिंह पर कार्रवाइयों से यूपी में अपराध की कमर टूट चुकी है. अपराधियों पर कार्रवाइयों के इस दौर में अब हरदोई (Hardoi) के गैंगस्टर व समाजवादी पार्टी के नेता (SP leader) वीरे यादव उर्फ वीरेंद्र सिंह यादव (Veere Yadav alias Veerendra Singh Yadav) की अवैध संपत्ति जब्त की गई है.
बुधवार को हरदोई के थाना अरवल व हरपालपुर पुलिस ने ग्राम उमरौली जैतपुर के बरगदापुरवा निवासी वीरे यादव की अनुमानित बाजार मूल्य 4 करोड़ 60 लाख कीमत की संपत्ति को जब्त किया. हरदोई पुलिस ने डुगडुगी बजाकर कब्जे की कार्रवाई का ऐलान किया. समाजवादी पार्टी के नेता के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की धारा 14(1)के अंतर्गत कार्रवाई की गई है. यह हरदोई पुलिस व राजस्व विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई बताई जा रही है.
बता दें कि इससे पहले साल 2017 में वीरे यादव को 6 माह के लिए जिला बदर किया गया था. वीरे यादव पर जमीन कब्जाने जैसे तमाम गंभीर आरोप है. दबंग और अपराधिक गतिविधयों में लिप्त सपा महासचिव की इतनी दहशत और आतंक है कि पीड़ित लोग थाने में सूचना देने की हिम्मत नहीं करते हैं। इस पर दर्ज मामलों के गवाह जान माल के भय से गवाही से भी मुकर जाते हैं, जिसके चलते वीरे यादव के खिलाफ तत्कालीन डीएम शुभ्रा सक्सेना ने 6 माह के लिए जिला बदर की कार्रवाई की गई है.
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…