नई दिल्ली। मोबाइल और स्मार्टफोन की ज्यादा कीमतों के बारे में कहा जाता है कि इसमें शामिल कुछ धातुओं के महंगे होने की वजह से फोन्स की कीमतें भी ज्यादा होती है। वहीं जब स्मार्टफोन की कीमतों में लगातार गिरावट हो रही है उसको देखते हुए माना जा रहा है कि इसमें प्रयोग होने वाली धातु के विकल्प की खोज करनी होगी। अब लगता है यह प्रतीक्षा खत्म हो रही है। उल्लेखनीय है कि इससे आपके स्मार्टफोन्स की कीमत में कमी हो सकती है। अमेरिकी वैज्ञानिकों ने एक ऐसी धातु बनाई है जो इस काम में मदद करेगी। दरअसल, वैज्ञानिकों ने दावा किया कि उन्होंने गोल्ड और प्लैटिनम को मिलाकर एक नई धातु बनाई है। यह मेटल विश्व का सबसे कम घिसने वाला मेटल हो सकता है। यह स्टील से 100 गुना ज्यादा टिकाऊ है। यह खूबी इसे हीरे और नीलम जैसे दुनिया के सबसे कम घिसने वाली धातुओं की लिस्ट में शामिल करती है। अमेरिका की सैंडिया नेशनल लैबोरट्रीज के रिसर्चर्स मुताबिक, इस धातु से बनाया गया एक टायर का जोड़ा पृथ्वी के 500 चक्कर लगाने के बाद ही घिसेगा। यानी अगर इस धातु से एक टायर का जोड़ा बनाया जाए तो वह पूरी तरह घिसने से पहले धरती के 500 चक्कर लगा सकता है। इस धातु के घिसने की गति बहुत कम है।
उल्लेखनीय है कि धातु वैसे तो मजबूत होती हैं लेकिन जब कोई धातु दूसरे धातु से टकराती है तो टकराने के कारण वह घिसती है। इससे बचाने के लिए इसमें मोटर ऑइल जैसे लुब्रिकेंट्स का इस्तेमाल किया जाता है। इलेक्ट्रॉनिक्स में इस घिसावट को रोकने के लिए गोल्ड या अन्य महंगे धातुओं की एक लेयर वाली कोटिंग लगाई जाती है। यह कोटिंग महंगी होती है और एक समय के बाद घिसकर समाप्त भी हो जाती है। वैज्ञानिकों ने बताया कि कई मीलों तक चलने के बाद भी प्लैटिनम और गोल्ड धातु से मिलकर बनाए गए टायर की सिर्फ एक कण की परत घिसेगी। यानी यह काफी लंबे समय तक चलेगा। इस नई धातु से लंबे समय तक चलने वाले और कम लागत पर हर आकार के इलेक्ट्रॉनिक आइटम जैसे एयरोस्पेस, पवनचक्की से लेकर स्मार्टफोन्स और रडार सिस्टम के लिए माइक्रोइलेक्ट्रॉनिक्स आइटम बनाए जा सकेंगे। इससे स्मार्टफोन की कीमतों में बड़ी गिरावट आने की उम्मीद है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…