लखनऊ। समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद आजम व उनके रिश्तेदारों की मुश्किलें कम नहीं हो रही है। सोमवार को राजधानी लखनऊ में नगर निगम ने सांसद की बहन निकहत अफलाक को आवंटित रिवर बैंक कॉलोनी वाला आवास अपने कब्जे में लिया।
इससे पहले नगर निगम आवास में दाखिल हुई और अनाउंस कराया कि यदि कोई घर के भीतर हो तो वह बाहर आ जाए। इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई गई। हालांकि आवास के भीतर कोई नहीं था।
नियम के विरुद्ध अलॉट हुआ आवास, दो बार दी जा चुकी थी नोटिस
साल 2007 में तत्कालीन मुलायम सिंह यादव की सरकार के कार्यकाल में पूर्व मंत्री आजम खान की बहन निकहत अफलाक को नियम कानून ताक पर रखकर सी/21 आवंटित किया गया था। 15 दिन पहले नगर निगम ने मकान खाली करने की नोटिस जारी की थी। लेकिन आजम खान की बहन ने नोटिस साक्ष्य विहीन बताया था। वह मकान में लगातार रह रही थीं और बिजली का बिल और किराया भी जमा कर रही हैं।
इसके बाद नगर निगम ने शासनादेश का हवाला देते हुए कहा कि आजम खान की बहन लखनऊ की निवासी नहीं है और दूसरा यह कि वे नगर निगम कर्मचारी नहीं है। नगर निगम नोटिस में कहा था कि आजम खान की बहन रामपुर में पढ़ाती हैं और वहीं पर रह रही है।
आसपास के लोगों ने भी यह बयान में कहा था मकान में ताला लगा रहता है। उन्हें 15 अक्टूबर को नोटिस जारी कर 15 दिन में आवास खाली करने को कहा गया था। लेकिन जब आवास खाली नहीं हुआ तो सोमवार सुबह नगर निगम की टीम मौके पर पहुंचकर आवास को सील कर अपने कब्जे में ले लिया।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…