Categories: राज्य

रक्षाबंधन पर महिलाएं करेंगी मुफ्त यात्रा, कर्मचारियों की छुट्टियां निरस्तः प्रबन्ध निदेशक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार उत्तर प्रदेश की समस्त रोडवेज बसें रक्षाबंधन पर महिलाओं को निशुल्क यात्रा मुहैया कराएंगी। उल्लेखनीय है कि रक्षाबन्धन के पर्व पर परिवहन व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक पी. गुरू प्रसाद ने 24 अगस्त से 29 अगस्त तक की अवधि में अधिक से अधिक बसें संचालित किये जाने के लिए निर्देश जारी किये है। 26 अगस्त को रक्षा बंधन का पर्व है. जिसको देखते हुए परिवहन निगम के एमडी ने परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त रखने और किसी भी तरह से यात्रियों को समस्या न हों इसके लिए निर्देश जारी किये हैं,उन्होंने निर्देश दिए कि पर्व के अवसर पर शत् प्रतिशत बसों को आनरोड किया जाये, इसके लिए आवश्यक कल पुर्जे और एसेम्बलीज की व्यवस्था पहले से आवश्यकता अनुसार कर ली जाये। मृत्यु या बीमारी जैसी अति विशिष्ट परिस्थितियों को छोड़कर बस संचालन से संबंधित अधिकारियों, पर्यवेक्षको,चालकों, परिचालकों एवं अन्य कर्मचारियों को इस अवधि में कोई भी अवकाश, साप्ताहिक विश्राम, डीडीआर स्वीकृत नहीं किया जायेगा। कोई अधिकारी अपना कार्य क्षेत्र इस अवधि में नही छोडेगा।

 

 

इस अवधि में चालकों, परिचालकों, कार्यशाला व संचालन शाखा के कर्मचारियों व पर्यवेक्षकों को ड्यूटी रोस्टर तैयार कर उसे अवगत कराते हुए नोटिस बोर्ड में प्रदर्शित, चस्पा कर दिया जाये। इस अवधि में अनुबन्धित बसों का शत-प्रतिशत संचालन सुनिश्चित किया जाये तथा कोई भी अवकाश स्वीकृत न किया जाये। पिछले सालों की क्षेत्रों द्वारा सम्बन्धित यात्रियों की उपलब्धता के अनुसार दिल्ली, लखनऊ व कानुपर के लिए अतिरिक्त सेवायें संचालित की जाये।इस अवधि में मार्गों की सघन चेकिंग करायी जाये और निरीक्षण दल द्वारा यह सुनिश्चित किया जायेगा कि मार्ग पर बसों की उपलब्धता मॉग के अनुरूप है. अन्यथा की दशा में तत्काल सम्बन्धित क्षेत्र को सूचित करेगें। समस्त बस क्रू को निर्देशित किया जाये कि वे सभी स्टापेजों से यात्री उठायें। बस अड्डों पर यात्रियों की भीड़ के दृष्टिगत त्योहार की अवधि में बस स्टेशनों पर पर्यवेक्षक की उपस्थिति निरन्तर बनी रहे तथा डिपो और क्षेत्रीय अधिकारियों द्वारा भी बस स्टेशन पर उपस्थित रहकर बसों एवं यात्री सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगें।

 

 

 

पश्चिमी क्षेत्रों यथा मेरठ, अलीगढ़, सहारनपुर, आगरा एवं गाजियाबाद द्वारा कौशाम्बी आनन्द बिहार आई0एस0बी0टी0 कशमीरी गेट तथा सरांय काले खां बस स्टेशनों में एक-एक केन्द्र प्रभारी भेजे जाये। लखनऊ, कानपुर, गोरखपुर व इटावा क्षेत्रों से भी एक-एक केन्द्र प्रभारी आनन्द बिहार बस स्टेशन दिल्ली में भेजा जाय। इन केन्द्र प्रभारियों का दायित्व होगा कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की बसों का संचालन सुव्यवस्थित ढंग से करायें। इसी प्रकार लखनऊ व कानपुर में भी सम्बन्धित क्षेत्र द्वारा आवश्यकतानुसार पर्यवेक्षक राउन्ड द क्लॉक तैनात किये जायें जो बसों के संचालन पर समुचित नियंत्रण रखेगें। सभी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबन्धक नियत क्षेत्र के बस स्टेशनों पर बसों की उपलब्धता का अनुश्रवण करते हुए क्षेत्रीय प्रबन्धक गाजियाबाद, लखनऊ एवं कानपुर के सम्पर्क में रहते हुए उनकी मॉग के अनुरूप बसों की उपलब्धता सुनिश्चित करायेगें।

 

 

 

24 से 29 अगस्त तक 06 दिन की अवधि में निगम के बस संचालन में अधिकतम वृद्धि तथा आय में वृद्धि करने के उद्देश्य से विशेष प्रोत्साहन योजना लागू की गयी है। ऐसे चालक, परिचालक जिसमें संविदा के चालक, परिचालक भी शामिल होंगे, जो न्यूनतम 06 दिवसों में उपस्थित होकर दैनिक रूप से बस संचालन करते हुये लक्ष्य को प्राप्त करेगें तथा डिपों एवं क्षेत्रीय कार्याशाला के तकनीकी कर्मचारी जो इस अवधि में प्रत्येक दिन उपस्थित होगें उन्हें विशेष प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत पुरूस्कृत किया जायेगा। इसके अतिरिक्त यात्रियों की संख्या को देखते हुये यदि प्रोत्साहन की अवधि बढ़ाये जाने की आवश्यकता हो तो क्षेत्रीय प्रबन्धक द्वारा प्रोरेटा के आधार पर अवधि दो दिन (02) के लिये विस्तारित की जा सकती है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago