Categories: राज्य

यूपी विधानसभा सेशन गुरूवार से, दीक्षित ने की सर्वपार्टी बैठक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा का मानसून सेशन गुरूवार से शुरू होने वाला है। इस सेशन के हंगामेदार रहने के पूरे इशारे है। वहीं सरकार ने भी विपक्ष को जवाब देने के लिए कमर कस ली है। वहीं विधानसभा को शांतिपूर्वक चलाने के लिए विधान सभा के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित ने बृहस्पतिवार 23 अगस्त, 2018 से प्रारम्भ हो रहे मानसून सत्र को सुचारू रूप से संचालित करने हेतु सभी दलों के दलीय नेताओं से सहयोग प्रदान करने का अनुरोध किया है। इस बैठक में सदन के नेता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम रचनात्मक बहस, विचार-विमर्श को बढ़ावा के साथ अधिकतम चर्चा एवं अधिक समय तक सदन की कार्यवाही चलाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार सभी विषयों पर चर्चा के लिए तैयार है। हम सदन में उठाए जाने वाले मुद्दों व जनता की समस्याओं के निराकरण के लिए भी तत्पर हैं। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश और दुनिया की सबसे बड़ी विधान सभा है। उन्होंने कहा कि हम सबको सदन में शालीनतापूर्वक ढंग से बहस करनी चाहिए। हम सबका लक्ष्य जनता का कल्याण और लोकतंत्र की जड़ को मजबूत करने का है। हम जनता की समस्याओं के लिए कटिबद्ध है।

 

 

 

सदन को शांतिपूर्वक चलाने के लिए विधानसभा अध्यक्ष  दीक्षित ने सभी दलीय नेताओं से अनुरोध किया कि वे अपना-अपना पक्ष सदन में शालीनता व संसदीय मर्यादा के साथ रखें। बहस की गुणवत्ता बनाए रखें। उन्होंने कहा कि कोई भी व्यवस्था आदर्श नहीं हो सकती, उसकी गुणवत्ता में सुधार हेतु सदैव गुंजाइश बनी रहती है। दीक्षित ने कहा कि दुनिया के सभी लोकतंत्रीय देशों में पक्ष होता है, विपक्ष होता है, सहमतियां होती हैं, असहमतियां होती हैं, तर्क होता है, प्रति तर्क होता है। वाद-विवाद होते हैं। सहमति और असहमति दोनों जिस बिन्दु पर मिलते हैं, वहीं संवाद है और जनतंत्र संवाद से मजबूत होता है। उन्होंने सदन की चर्चा के दौरान मा0 सदस्यों को व्यक्तिगत आक्षेप से बचने की अपील की। यहां पर वाद-विवाद की गुणवत्ता एवं जो आदर्श उपस्थित किये जाते है वे दूसरे विधान मण्डलों के लिए अनुकरणीय होते है। उन्होंने इस बात पर भी सन्तोष प्रकट किया कि विगत बजट सत्र में एक-दो अवसरों को छोड़कर सदन बहुत व्यवस्थित ढंग से चला था। उन्होंने मानसून सत्र को बिना किसी व्यवधान के चलाए जाने की अपील की। श्री दीक्षित ने कहा कि सदन में कभी-कभी तात्कालिक प्रसंगों को लेकर व्यवधान आता है। वाद-विवाद होता है। समाधान होता है।

 

 

 

इस मीटिंग में कई अहम पार्टियों के नेता मौजूद रहे। नेता विरोधी दल राम गोविन्द, बहुजन समाज पार्टी के नेता लालजी वर्मा, कांग्रेस दल के नेता अजय कुमार उर्फ लल्लू ने भी अपना विचार प्रकट करते हुए सदन की कार्यवाही को व्यवस्थित चलाने में प्रत्येक प्रकार से सहयोग देने का आश्वासन दिया। नेता विपक्ष ने कहा कि वर्तमान समय में लोकतंत्र सिकुड़ता जा रहा है। विधान सभा में विभिन्न विषयों पर पर्याप्त चर्चा नहीं हो पाती है। सत्र के दिनों को बढ़ाकर चर्चा कराये जाने की मांग की। लाल जी वर्मा ने सदन में संचालन में सहयोग का आश्वासन दिया और सदन की मर्यादा के उल्लंघन पर चिंता व्यक्त की। सुहेलदेव समाज पार्टी के नेता ओम प्रकाश राजभर ने भी बैठक में भाग लिया। संसदीय कार्यमंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने मुख्यमंत्री की भावना के साथ सम्बद्ध करते हुए सभी दलीय नेताओं से सहयोग की अपील की। इसके पूर्व कार्य-मंत्रणा की बैठक हुई। अध्यक्ष विधान सभा दीक्षित ने बताया कि बैठक में में 23 अगस्त से 31 अगस्त तक के घोषित कार्यक्रमों पर चर्चा हुई।

 

 

 

विधानसभा के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 अगस्त को स्व0 प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी को शोकांजलि के बाद सदन स्थगित कर दिया जाएगा। दिनांक 24 अगस्त को विधान सभा की बैठक नहीं होगी। दिनांक 27 अगस्त को पूर्व घोषित कार्यक्रमों के अनुसार 12:20 बजे से अनुपूरक बजट रखा जाएगा। शेष आगे के कार्यक्रमों के लिए कार्य मंत्रणा पुनः बैठेगी। इस अवसर पर उ0प्र0 विधान सभा के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप कुमार दुबे व अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के अंत में सभी दलीय नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी के निधन पर उनके परिजनों के प्रति गहरी सहानुभूति व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए 02 मिनट का मौन रखकर परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना की। वहीं दूसरी तरफ सूत्रों से मिल रही जानकारियों के अनुसार यह सत्र काफी हंगामेदार होनेे के पूरे इशारे है। 2019 के चुनाव में उत्तर प्रदेश की अहमियत को देखते हुए हर पार्टी सरकार को घेरने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देगी।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago