लखनऊ। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 अटल बिहारी बाजपेई का अस्थि कलश आज गोमती नदी में प्रवाहित कर दिया गया। इससे पहले पूरे शहर के कई इलाकों से कलश यात्रा निकाली गयी। इस दौरान पूरा शहर जाम से जूझता दिखाई दिया। उल्लेखनीय है कि पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई की अस्थि कलश यात्रा निकलने से पहले पुलिस ने ट्रैफिक को रोक दिया, जिससे शहर की रफ्तार थम गई। एयरपोर्ट से लेकर झूलेलाल पार्क तक जाने वाले काफिला निकलने के बाद डायवर्जन रुट पर वाहन फंसे नजर आए। जाम में कई एम्बुलेंस फंसी। देर शाम तक ट्रैफिक पुलिस जाम में फंसे वाहनों को निकलवाने का प्रयास करती हुई नजर आई। गुरुवार दोपहर एयरपोर्ट से अस्थि कलश यात्रा निकलते ही कानपुर रोड से कृष्णानगर मार्ग पर वाहनों का आवागमन रोक दिया गया। जिससे अमौसी एयरपोर्ट तिराहा से लेकर इंडस्ट्रियल एरिया चौराहे पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गई। बाराबिरवा चौराहे पर पहुंचते ही वीआईपी मार्ग, हरदोई रोड पर वाहनों के पहिए थमे रहे। पुलिस ने अवध चौराहे पर एक एम्बुलेंस को सड़क के बीचों-बीच खड़ा कर दिया। इसके साथ ही बैरीकैडिंग भी लगा दी। जिसके कारण अवध चौराहा से पारा मार्ग पूरी तरह से चोक हो गया।
लोग अपने वाहनों से आशियाना और पावर हाउस चौराहे की ओर गए तो यहां पर जाम लग गया। आलमबाग, आरडीएसओ रोड, चंदरनगर पर वाहनों का दबाव बना रहा। कलश यात्रा चारबाग पहुंची तो नत्था होटल चौराहे से नाका और पानदरीबा रोड जाम हो गया। कलश यात्रा बांसमण्डी पहुंची तो लाटूश रोड, कैसरबाग चौराहा जाम की चपेट में आ गए। काफिला बार्लिंग्टन चौराहा पहुंचा तो उदयगंज और कैंट रोड जाम की चपेट में आ गए। हालांकि कलश यात्रा के निकलने के बाद करीब ढाई घंटे तक यातायात व्यवस्था पूरी तरह से पटरी से उतरी रही।
कलश यात्रा दोपहर बाद भाजपा प्रदेश मुख्यालय पहुंची। वाहनों का काफिला यहां पहुंचते ही अशोक मार्ग पर ट्रैफिक का आवागमन रोक दिया। इससे अशोक मार्ग और महात्मा गांधी मार्ग से गुजरने वाला ट्रैफिक थम गया। लोग जाम से बचने के लिए नवल किशोर रोड, नवयुग कॉलेज रोड और सप्रू मार्ग की ओर गए, जिससे यहां के हालात और खराब हो गए। कलश यात्रा जब बाल्मीकि मार्ग के रास्ते जिलाधिकारी कार्यालय के पास पहुंची तो कैसरबाग, डालीगंज, सीडीआरआई, हनुमान सेतु की ओर से आ रहा ट्रैफिक रोक दिया गया। इससे हजरतगंज चौराहे से लेकर चिरैयाझील, मोतीमहल रोड, विश्वविद्यालय रोड और आईटी चौराहा पूरी तरह से चोक हो गया।
फैजाबाद से ट्रॉमा सेंटर भर्ती होने आ रही लक्ष्मी की एम्बुलेंस क्लार्क अवध के पीछे लगे जाम में फंस गई। ड्राइवर ने बताया कि करीब पौन घंटे से वे लोग रेंग-रेंगकर गुजर रहे हैं। कलश यात्रा में शामिल होने आए समर्थकों की बसें भी शनिदेव मंदिर के पास खड़ी थी, जिससे यहां से ट्रैफिक निकलने में परेशानी हो रही थी। देर रात तक मुख्य मार्ग और वैकल्पिक मार्गों पर जाम की स्थिति बनी रही।
पुलिस ने गुरुवार सुबह से शाम तक करीब दस हजार की आबादी वाले इलाके को पूरी तरह से कैद कर दिया। डालीगंज से लविवि जाने वाले रास्ते पर पुलिस ने बैरीकेडिंग लगाकर किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया। हसनगंज पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ पैदल गुजरने वाले लोगों को बंधा रोड जाने की इजाजत दी। रिक्शे से घर लौट रहे स्कूली बच्चे को भी नहीं निकलने दिया। यहीं नहीं हसनगंज कोतवाली पर तैनात सिपाहियों ने रिक्शा चालकों की डण्डे से पिटाई तक कर डाली। शाम साढ़े पांच बजे के बाद से यहां से आवागमन हो सका।
अस्थि कलश यात्रा को निकलवाने के लिए ट्रैफिक महकमें ने नया प्रयोग किया। एएसपी ट्रैफिक रविशंकर निम ने बताया कि एक तरफ के ट्रैफिक को चलाए रखा गया जबकि दूसरी ओर से कलश यात्रा निकल रही थी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…
View Comments
buy cialis online forum