जम्मू। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिला के मच्छेल सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में प्रवेश करने की फिराक में आतंकवादियों की घुसपैठ को सीमा पर सतर्क जवानों ने नाकाम बना दिया है। रविवार तड़के मच्छेल सेक्टर में तैनात सीमा प्रहरियाें को पाकिस्तानी सीमा की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने की कुछ हलचल दिखी। इस पर सतर्क जवानों ने तुरंत मोर्चा संभाल लिया और पाकिस्तानी सीमा से भारतीय क्षेत्र की ओर आने वाले आतंकवादियों को चेतावनी दी।
इस पर आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की चेतावनी को अनसुना कर उन पर फायरिंग करना शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने तुरंत मोर्चा संभालते हुए मुठभेड़ की फिराक में जुटे आतंकवादियों की खिलाफ फायरिंग करना शुरू कर दी।इस जवाबी कार्रवाई में दो अातंकवादियों को ढेर कर दिया गया है जबकि एक आतंकी को जिंदा पकड़ने में सफलता मिली है। आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना के एक अधिकारी सहित चार जवान शहीद हो गए हैं।
मुठभेड़ अभी भी जारी है। सुरक्षाबलों को घटनास्थल से एक एके राइफल, दो बैग और अन्य सामान बरामद हुआ है। क्षेत्र में अभी भी सुरक्षाबलों का आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है।अन्य विवरण प्रतीक्षारत हैं।आतंकवादियों के खिलाफ मुठभेड़ में शहीद होने वाले बीएसएफ के कांस्टेबल की पहचान सुदीप सरकार के रूप में हुई है।
पाकिस्तान कश्मीर घाटी में आए दिन सुरक्षाबलों के ऑपरेशन ऑलआउट में मारे जा रहे शीर्ष आतंकवादियों की मौत और आतंकवादियों की घटती संख्या से काफी बौखालाया हुआ है। यही वजह है कि आए दिन पाकिस्तान की ओर से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करवाने की कोशिश रहती है।
शनिवार तड़के पाकिस्तान पुंछ में नियंत्रण रेखा से साथ सटे मनकोट सेक्टर और फिर शाम को देवगार सेक्टर में मोर्टार शेल दागकर सीमा से सटे क्षेत्र में रहने वाले लोगों को गोलाबारी का निशाना बनाता आ रहा है। भारतीय सेना के सतर्क जवान भी पाकिस्तान की इस नापाक हरकतों का मुंहतोड़ जवाब दिया।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…