बाजारों में उमड़ी ग्राहकों की भीड़, दुकानदार बोले- अब व्यापारिक वनवास से मिली मुक्ति

कानपुर। मार्च महीने से कोरोना संकट के चलते ठप पड़े कारोबार को पंच पर्व दीवाली पर नई संजीवनी मिली है। करीब आठ माह गुरुवार को धनतेरस के पर्व पर कानपुर में बाजारों में रौनक दिखी। भीड़ को देखकर व्यापारी भी उत्साहित हैं। व्यापारी को अब उम्मीद है.कि 8 महीने के व्यापारिक वनवास से उन्हें अब मुक्ति मिल जाएगी।

हालांकि इस दौरान लोग कोरोना को लेकर बेहद लापरवाह दिखे। ज्यादातर लोगों ने चेहरे पर मास्क नहीं लगा रखा था। यह लापरवाही लोगों के लिए भारी पड़ सकती है।

कानपुर के कपड़ा बाजार में ग्राहकों की भीड़।

मान्यता के अनुसार, धनतेरस पर बर्तनों के अलावा सोने-चांदी के सामानों खरीदारी की जाती है। ऐसे में गुरुवार को कानपुर के बिरहाना रोड‚ नयागंज‚ मेस्टन रोड‚ पी रोड, कल्याणपुर इत्यादि बाजारों में ग्राहकों की भीड़ देखने को मिल रही है और लोग जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं। बाजार में गणेश लक्ष्मी की मूर्ति के साथ साथ सोना व चांदी, इलेक्ट्रॉनिक्स समान‚ मोबाइल‚ रेडीमेड कपड़ों और खाने पीने के सामान की बिक्री बढ़ गई है। जिसके चलते व्यापारियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिल रही है।

क्या बोले व्यापारी?

  • कानपुर के व्यापारी विजय गुप्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद दीपावली व धनतेरस के पर्व को लेकर हम सब व्यापारी चिंतित थे। क्योंकि यह त्यौहार इलेक्ट्रॉनिक बाजार व सर्राफा बाजार के लिए सबसे बड़े पर्व है।
  • अनुराग ने कहा कि, इस पर्व में जितना हम साल भर में माल बेचते हैं, वह माल 2 या 3 दिन के अंदर ही बिक जाता है। लेकिन करोना को लेकर मन में व्यापार को लेकर चिंता बनी हुई थी। पर बेहद खुशी की बात है कारोबार बढ़िया हो रहा है।
  • शिवम श्रीवास्तव ने कहा कि बाजार अपने पुराने रंग में लौट रहा है। सुबह सात बजे से ही मार्केट खुल जाती है और देर रात तक मार्केट में चहल-पहल बनी रहती है। कारोबारियों का कहना है कि कोरोना काल में हुई आर्थिक चोट की काफी कुछ भरपाई इस त्योहारी सीजन में होने की उम्मीद है।
इलेक्ट्रानिक दुकान पर लगी ग्राहकों की भीड़।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

1 hour ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

1 hour ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

1 hour ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

1 hour ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

2 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

2 hours ago