Categories: खास खबर

नीतीश अब बोले- मेरा कोई दावा नहीं, कल NDA की बैठक में मुख्यमंत्री पर फैसला

पटना। बिहार चुनाव के नतीजों के बाद पहली बार गुरुवार शाम को सीएम नीतीश कुमार मीडिया से मुखातिब हुए। उन्होंने कहा कि जनता मालिक है, अभी फाइनल नहीं हुआ है। चारों घटक दल के साथ कल बैठक करेंगे, आपस में बातचीत करेंगे। विधानमंडल दल की बैठक उसके बाद होगी। बातचीत के बाद ही तय होगा कि कैसे क्या करना है। मुख्यमंत्री को लेकर निर्णय NDA की बैठक में होगा।

नीतीश कुमार ने कहा कि हम लोग तो पूरे NDA के लिए अभियान चलाते हैं। खासकर मेरे क्षेत्रों में लोगों को खड़ाकर वोट काटे गए हैं। जानबूझकर हम लोगों के ऊपर प्रहार किया गया है। इसका जवाब तो वही लोग जानेंगे। इस पर निर्णय लेना BJP का काम है। हम लोगों ने एक-दूसरे के लिए काम किए हैं। JDU की बहुत सीटों पर नुकसान किया गया है।

उन्होंने कहा कि हमने अब तक सेवा की है, इतनी की है कि कुछ कहा नहीं जा सकता है। समाज के किसी भी तबके को विकास से पीछे नहीं रखा है। हमारा कोई व्यक्तिगत स्वार्थ नहीं है। समाज के हर तबके को फायदा हुआ है। सड़क, बिजली को लेकर काम किया गया है। समाज के किसी भी तबके को छोड़ा नहीं गया। सेवा के बाद भी लोग वोट नहीं करते हैं तो ये उनका निर्णय है।

सीएम ने कहा- हमने समर्पित भाव से काम किया है

नीतीश ने कहा कि क्राइम और दंगा को रोका गया। हर काम हमने समर्पित भाव से किया है। हम कभी दावा नहीं करते हैं। विपक्षियों को लोगों को कंफ्यूजन करने में सफलता मिली है। हम NDA के फैसले के साथ हैं। मीडिया से अपील की है कि हमारे काम और दूसरे की बोली को सही से तौलें।

उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान बहुत सीरियसली काम हुआ है। बिहार में क्राइम में 21वां स्थान पहुंच गया है। आप लोगों के साथ संवाद कम हुआ है। इसका अनुभव बाद में हुआ। इससे पहले सीएम नीतीश कुमार JDU कार्यालय पहुंचे। वहां पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों से सीएम ने मुलाकात की। पार्टी को जो इतनी कम सीटें मिली हैं, उस पर कार्यालय में समीक्षा हुई।

नीतीश कुमार ने ट्वीट कर दी थी बधाई
बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 नवंबर को ही सामने आ गए हैं। नीतीश कुमार अब तक मीडिया से मुखातिब नहीं हुए थे। ट्वीट कर उन्होंने जनादेश के लिए जनता को सिर्फ बधाई दी थी। इस चुनाव में जदयू को 43 सीटें मिली हैं। जबकि, भाजपा 74 सीट जीतकर NDA में सबसे बड़ी पार्टी के तौर पर उभरी है। इस हाउस की आखिरी तारीख 29 है। उसके बाद नई सरकार बनेगी।

admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

1 hour ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

1 hour ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

1 hour ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

1 hour ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

2 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

2 hours ago