कानपुर। बिकरु गांव में 2 जुलाई की रात हुए शूटआउट की SIT ने जांच की थी। इस प्रकरण में सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि SIT (स्पेशल इनवेस्टीगेशन टीम) की सिफारिश पर कानपुर में SSP रहे अनंतदेव तिवारी को योगी सरकार ने सस्पेंड कर दिया है। वे वर्तमान में PSC मुरादाबाद में DIG थे। वहीं, SSP दिनेश कुमार P. को नोटिस दिया गया है। हालांकि, इसकी अभी कोई अधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
SIT की सिफारिश पर बीते 15 सालों से बिकरु इलाके में तैनात रहे CO, एडिशनल SP समेत 6 सब इंस्पेक्टर/इंस्पेक्टर पर भी जल्द ही कार्रवाई होगी। यहां गैंगस्टर विकास दुबे को गिरफ्तारी करने पहुंची 3 थानों की पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया था। इस दौरान CO देवेंद्र मिश्र समेत 8 पुलिसकर्मियों की हत्या कर दी गई थी।
3500 पन्नों की सौंपी थी रिपोर्ट
SIT ने पांच दिन पहले 3500 पन्नों की अपनी रिपोर्ट गृह विभाग को सौंपी थी। इसमें पुलिस और अपराधियों के बीच गठजोड़ के अहम खुलासे किए थे। जांच में तत्कालीन एसएसपी रहे DIG अनंत देव त्रिपाठी पर भ्रष्टाचार व पक्षपात के आरोप लगे थे, जो SIT की जांच में पुख्ता भी मिले हैं। उन पर कार्रवाई की सिफारिश की गई थी। इससे पहले IG रेंज लखनऊ के द्वारा जांच में भी अनंत देव त्रिपाठी की भूमिका और दिवंगत CO देवेंद्र मिश्र द्वारा लिखे गए पत्र की पुष्टि करने की बात सामने आई थी।
अनंत देव पर लगे आरोप सही मिले, कई अन्य पर भी गिरेगी गाज
DIG अनंत देव त्रिपाठी पर लगे आरोप SIT जांच में सही पाए गए। SIT की जांच में अनंत देव त्रिपाठी के अलावा बिकरु थाना क्षेत्र व कानपुर नगर के कई थाना क्षेत्रों में तैनात रहे पुलिसकर्मियों और और विकास दुबे के बीच गठजोड़ के मामले सामने आए। जिन पर कार्रवाई की सिफारिश SIT द्वारा की गई है।
अपर मुख्य सचिव की अगुवाई में हुई जांच
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कानपुर शूटआउट की जांच के लिए SIT का गठन किया गया था। अपर मुख्य सचिव संजय भूसरेड्ड़ी को को SIT का अध्यक्ष बनाया गया था। इसके अलावा ADG HR शर्मा और IG J. रवींद्र गौड़ SIT के सदस्य थे। SIT ने अपनी रिपोर्ट में पुलिस‚ राजस्व और आबकारी विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की विकास दुबे से साठगांठ के तमाम पुख्ता प्रमाण जुटाए हैं। करीब 60 अधिकारियों के नाम और उनकी विकास दुबे के साथ रिश्तों के बारे में SIT ने सरकार को अपनी रिपोर्ट दी है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…