Categories: खास खबर

सरकार बनाने के लिए किस जुगाड़ में लगे हैं तेजस्वी

बिहार की जनता ने एक बार फिर एनडीए पर भरोसा किया है। विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद नीतीश कुमार सरकार बनाने के लिए एक्टिव हो गए हैं। हालांकि इस बार के नतीजे पिछले चुनावों से अलग हैं। इस बार बीजेपी 74 सीटों पर जीत हासिल कर बड़े भाई की भूमिका में आ गई है।

भले ही इस बार भी नीतीश कुमार की ही मुख्‍यमंत्री होंगे लेकिन कैबिनेट में बड़ा फेरबदल हो सकता है। बताया जा रहा है कि इसके लिए सुशील मोदी के साथ दिल्‍ली में बीजेपी के बड़े नेता बैठक कर रहे हैं। इस दौरान इस बात पर भी चर्चा हो रही है कि अन्‍य सहयोगी दल नाराज न हो।

जहां राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के गठन की कवायाद शुरू हो चुकी है, वहीं महागठबंधन भी सरकार बनाने की दूरगामी रणनीति बना रहा है।

बताया जा रहा है कि जोड़-तोड़ की कोशिश के बीच उपमुख्‍यमंत्री की कुर्सी का भी ऑफर खुल गया है। महागठबंधन के प्रमुख घटक राष्‍ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्‍वी यादव ने इसमें अपने कुछ प्रमुख सिपहसालारों को लगाया है।

जोड़-तोड़ की कोशिशों का खुलासा हिंदुस्‍तानी अवाम मोर्चा (HAM) के अध्‍यक्ष जीतन राम मांझी हाल ही में कर चुके हैं। दो दिन पहले आरजेडी विधायक दल की बैठक में तेजस्वी यादव ने कहा था कि एनडीए सरकार ज्यादा दिनों तक नही चलेगी। महागठबंधन के अन्‍य नेताओं का भी मानना है कि कुछ दिनों बाद महागठबंधन की ही सरकार बनेगी। इसके लिए गुप्‍त मुहिम आरंभ हो चुकी है।

बताया जाता है कि आरजेडी की तरफ से बाहुबली अनंत सिंह और रीतलाल यादव को महागठबंधन की सरकार के लिए ‘जुगाड़’ की जिम्मेदारी दी गई है। विधान परिषद सदस्‍य (एमएलसी) सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अमरेंद्र धारी सिंह को भी इस काम में लगाया गया है। खबरों की माने तो उनके सहयोग के लिए आरजेडी के राज्‍यसभा सांसद मनोज झा को भी लगाया गया है।

दरअसल 243 सीटों वाली बिहार विधानसभा में एनडीए को 125 सीटों पर जीत हासिल हुई है, जिसमें बीजेपी को 74, जेडीयू को 43, हम को 4 और वीआईपी को 4 सीटों जीत मिली है। 43 सीटों वाली जेडीयू के नेता नीतीश कुमार एनडीए के नेता चुने गए हैं। जिस पर आरजेडी के नेता लगातार तंज कस रहे हैं।

वहीं महागठबंधन में आरजेडी को 75, कांग्रेस को 19 और भाकपा और माले को मिला 16 सीटों पर जीत हासिल की है। इसके अलावा उपेंद्र कुशवाहा वाले गठबंधन के सदस्‍य एआईएमआईएम को भी पांच सीटों पर जीत हासिल हुई है और बहुजन समाज पार्टी को एक सीट पर जीत हासिल हुई है।

आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा कि कितनी बड़ी विडंबना है कि BJP 74 सीट लाती है लेकिन CM का चेहरा नहीं है उनके पास, मिल भी नहीं रहा है, खोजना भी नहीं चाह रहे हैं, बड़ा दवाब है! तो 40 सीट वाले को CM पद का उम्मीदवार चुनेंगे। 4 सीट HAM और VIP की है। इस विडंबना का अनफोल्डिंग आगे कैसे होगा, हमें इंतज़ार है।

कुछ दिन इंतज़ार कीजिए 40 सीट लाकर के जनता द्वारा खारिज कर देने के बाद अगर कोई व्यक्ति विशेष मुख्यमंत्री बनने का ख्वाब देख रहा है तो ये ख्वाब बिहार को नहीं पच रहा।

हालांकि, आरजेडी के नेता जोड़-तोड़ की कोशिशों से इनकार कर रहे हैं। सासंद अमरेंद्र धारी सिंह कहते हैं कि वे जनादेश का सम्मान करते हैं। आरजेडी के सांसद मनोज झा ऐसी कोशिशों ने इनकार करते हैं। हालांकि, वे यह जरूर कहते हैं कि नीतीश कुमार की कमजोर सरकार ज्‍यादा दिनों तक नहीं चलेगी।

आरजेडी सांसद भले ही इनकार करें, लेकिन ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी ने स्‍पष्‍ट कहा है कि उन्‍हें महागठबंधन की ओर से बुलावा आ रहा है, लेकिन वे मरते दम तक नीतीश के साथ ही रहेंगे। शुक्रवार को ‘हम’ के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा कि मांझी ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़करजीत दर्ज की है, इसलिए उनके साथ रहेंगे

सूत्रों के अनुसार महागठबंधन की सरकार बनाने की गुप्त मुहिम में ‘हम’ सुप्रीमो जीतनराम मांझी और विकासशील इनसान पार्टी के अध्‍यक्ष मुकेश सहनी को अपने पाले में करने की कोशिशें की जा रहीं हैं। उन्‍हें अपने पुराने घर में लौटने का हवाला देते हुए उपमुख्‍यमंत्री व अन्‍य बड़े पदों का ऑफर भी दिया जा रहा है।

बताते चलें कि रविवार को एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को नेता चुन लिया जाएगा। इसके बाद वे राज्‍यपाल के समक्ष सरकार गठन का दावा पेश करेंगे। एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी बीजेपी को 74 सीटें मिली हैं। जबकि, नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (JDU) को 43 सीटें मिली हैं।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

2 months ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

2 months ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

2 months ago