फोटोज शेयर करते हुए नेहा कक्कड़ ने लिखा, “हमारी साथ में पहली दिवाली और सबसे खास भी। सभी को हैप्पी दिवाली, भगवान आप सभी की रक्षा करें #NehuPreet”। इन फोटोज पर रोहनप्रीत सिंह ने कॉमेंट कर लिखा, ‘मेरा नोना नोना पुट्ट सोना सोना बाबू।’
हाल ही में नेहा कक्कड़ और राहनप्रीत सिंह की हनीमून की कई तस्वीरें सामने आई हैं। एक तस्वीर में दोनों रोमांटिक कैंडल लाइड डिनर करते नजर आ रहे हैं। नेहा कक्कड़ डिनर के दौरान का जो वीडियो शेयर किया है उसमें आप देख सकते हैं कि टेबल पूरी तरह से कैंडल और खाने से सजी हुई है।