Categories: मनोरंजन

2020 : पहली और आखिरी ब्लॉकबास्टर फिल्म बन गई तानाजी

नई दिल्ली। साल 2020 फिल्म इंडस्ट्री के लिए सबसे मुश्किल सालों में से एक रहा है। इस बार फिल्म इंडस्ट्री को काफी नुकसान हुआ है। कोरोना वायरस की वजह से एक तो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री का शूटिंग कार्य रुका रहा, जो कई महीने बाद शुरू हुआ। उसके साथ ही सिनेमाघर लंबे समय से बंद है, जिस वजह से बॉक्स ऑफिस पर काफी शांति छाई हुई है। यह साल खत्म होने को है, लेकिन अभी तक सिर्फ दो चार बड़ी फिल्में रिलीज हो पाई हैं, जिन्हें मोटा कलेक्शन का अवसर मिला।

15 मार्च के बाद से ही फिल्मों की सिनेमाघरों से होने वाली कमाई लगभग बंद हो गई थी। अब सरकारी दिशा-निर्देशों के साथ थियेटर्स खुल तो गए हैं, लेकिन अभी फिल्म मेकर्स अपनी बड़ी बजट की फिल्मों को सिनेमाघरों में रिलीज करने से बच रहे हैं। सिनेमाघर बंद होने से कई फिल्मों की रिलीज टल गई है तो कई फिल्मों को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जा चुका है।

इस साल सिनेमाघरों से सिर्फ पहली तिमाही में थोड़ा बहुत बिजनेस हो पाया है, जो भी मार्च में प्रभावित होना शुरू हो गया था। ऐसे में इस साल सिर्फ ढाई-महीने ही फिल्मों को प्रदर्शन करने का मौका मिला, जिनमें सिर्फ पांच-सात फिल्में ही कुछ कर पाईं।

साल की सबसे बड़ी फिल्में

अगर आखिरी बड़ी फिल्म की बात करें तो 13 मार्च को इरफान खान की फिल्म अंग्रेज़ी मीडियम रिलीज हुई थी। वैसे इस फिल्म के रिलीज होने के एक-दो दिन बाद से ही देशभर में सिनेमाघर बंद होना शुरू हो गए थे और एक हफ्ते बाद पूरी तरह सिनेमाघर बंद हो गए।

वहीं, इससे पहले जनवरी से मध्य मार्च तक तानाजी-द अनसंग वॉरियर, टाइगर श्रॉफ की बागी-3, वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3डी, आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज़्यादा सावधान, कार्तिक आर्यन और सारा अली ख़ान की लव आज कल, दीपिका पादुकोण की छपाक, कंगना रनौत की पंगा और सैफ़ अली ख़ान की जवानी जानेमान रिलीज हुई थी।

तानाजी- द अनसंग वॉरियर ने मारी बाजी

वहीं, ढ़ाई महीने में रिलीज हुई इन फिल्मों में बात करें तो अजय देवगन स्टारर तानाजी- द अनसंग वॉरियर फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। 10 जनवरी को रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। सिनेमाहॉल बंदी से पहले तानाजी ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। इस फ़िल्म ने 280 करोड़ के आसपास लाइफ़ टाइम कलेक्शन कर लिया है और अजय देवगन की सबसे सफल फिल्म बन चुकी है। अब इसे साल की सबसे हिट फिल्म माना जा रहा है।

अब माना जा रहा है कि इस साल के आखिरी तक कोई भी बड़ी फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं वाली है। अभी सिनेमाघर काफी कम रेट में फिल्में दिखाकर लोगों को थियेटर्स की ओर आकर्षित कर रहे हैं, लेकिन अभी सिनेमाघरों में लोग जाने के लिए तैयार नहीं हुए हैं।

अगर साल के आखिरी तक सिनेमाघरों में कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं होती है तो तानाजी इस साल की सबसे हिट फिल्म साबित होगी, जिसने सबसे ज्यादा कलेक्शन किया होगा। साथ ही साल के शुरुआत में रिलीज होने से ये साल की सबसे पहली और आखिरी ब्लॉकबास्टर फिल्म होगी।

पहले नंबर पर अजय देवगन की तानाजी- द अनसंग वॉरियर है, जिसने 280 करोड़ के आसपास लाइफ़ टाइम कलेक्शन किया है। दूसरे स्थान पर टाइगर श्रॉफ की बागी 3 है, जिसने 96.87 करोड़ का कारोबार कर लिया। अगर थिएटरबंदी नहीं हुई होती, यह कलेक्शन और बड़ा हो सकता था।

तीसरे स्थान पर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर की स्ट्रीट डांसर 3डी है, जो जिसने महज़ 75 करोड़ का कलेक्शन किया। चौथे स्थान पर आयुष्मान खुराना की शुभ मंगल ज़्यादा सावधान है, जिसने 62.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। पांचवें स्थान पर आदित्य रॉय कपूर और दिशा पाटनी की मलंग है, जिसकी कमाई 59 करोड़ के आसपास रही।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago