Categories: बिज़नेस

ETG के पास जल्द 4G टेंडर जमा कर सकता है BSNL : मीडिया रिपोर्ट

 नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द ही एंपावर्ड टेक्नोलॉजी ग्रुप (ETG) के पास अपना 4G टेंडर जमा कर सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। ETG के मुखिया प्रिंसीपल साइंटिफिक एडवाइजर के. विजयराघवन हैं।

टेक्नोलॉजी सप्लायर और खरीदारी रणनीति पर सलाह देती है ETG

ETG का गठन सरकार को टेक्नोलॉजी सप्लायर और खरीदारी रणनीति पर सलाह देने के लिए किया गया था। यह ग्रुप केंद्र और राज्य दोनों सरकारों का सलाह देता है। यह इन-हाउस एक्सपर्टाइज पॉलिसी डेवलप करने, उभरती तकनीकों को अपनाने और प्रमुख तकनीक के लिए स्वदेशी रोडमैप डेवलप करने के लिए सलाह देता है।

ये हैं ETG के सदस्य

  • एटॉमिक एनर्जी कमीशन के चेयरमैन।
  • स्पेस कमीशन के चेयरमैन।
  • DRDO के चेयरमैन।
  • मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड आईटी के सेक्रेटरी।
  • टेलीकॉम सेक्रेटरी।
  • डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के सेक्रेटरी।

कर्मचारी यूनियंस ने सरकार पर लगाया बाधा डालने का आरोप

उधर, BSNL की आठ कर्मचारी यूनियंस ने आरोप लगाया है कि सरकार 4G सेवा लॉन्च करने में बाधा डाल रही है। BSNL ने मार्च में मंगाया गया 4G टेंडर रद्द कर दिया था। BSNL पर आरोप लगाया गया था कि इस टेंडर में विदेशी वेंडर्स के प्रति ज्यादा झुकाव था और यह सरकार के स्वदेशी कंपनियों को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप नहीं था

26 नवंबर को बुलाई देशव्यापी हड़ताल

सरकार के रवैये के खिलाफ BSNL की सभी 8 कर्मचारी यूनियंस ने 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल बुलाई है। एक संयुक्त बयान में यूनियंस ने कहा है कि BSNL का रिवावइल अब एक दूर का ख्वाब बन गया है। सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। इसके अलावा सरकार BSNL की 4G सेवा लॉन्च करने में भी बाधा पैदा कर रही है।

ये हैं प्रमुख मांगें

  • तीसरे वेज रिवीजन का 1 जनवरी 2017 से सेटलमेंट किया जाए।
  • ठेका कर्मचारियों की छंटनी पर रोक लगाई जाए।
  • पेंशन रिवीजन का सेटलमेंट किया जाए।
  • नॉन-इनकम टैक्सपेयर परिवारों को हर महीने 7,500 रुपए कैश दिए जाएं।
  • जरूरतमंद परिवारों को हर महीने 10 किलो प्रति व्यक्ति के हिसाब से मुफ्त राशन दिया जाए।
  • सरकारी और PSU कर्मचारियों को जबरदस्ती प्री-मैच्योर रिटायरमेंट वाले सर्कुलर को वापस लिया जाए।

ये यूनियन लेंगी हड़ताल में हिस्सा

  • BSNL एम्पलॉयी यूनियन।
  • नेशनल फेडरेशन ऑफ टेलीकॉम एंप्लॉयीज।
  • BSNL मजदूर संघ।
  • BSNL ऑफिसर्स एसोसिएशन।
  • नेशनल यूनियन ऑफ BSNL वर्कर्स।
  • टेलीकॉम एम्पलॉयी प्रोग्रेसिव यूनियन।
  • संचार निगम एसोसिएशंस ऑफ टेलीकॉम असिस्टेंट्स।
  • BSNL एसोसिएशन ऑफ टेलीकॉम मैकेनिक्स।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago