नई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की टेलीकॉम कंपनी भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) जल्द ही एंपावर्ड टेक्नोलॉजी ग्रुप (ETG) के पास अपना 4G टेंडर जमा कर सकती है। एक मीडिया रिपोर्ट में यह बात कही गई है। ETG के मुखिया प्रिंसीपल साइंटिफिक एडवाइजर के. विजयराघवन हैं।
टेक्नोलॉजी सप्लायर और खरीदारी रणनीति पर सलाह देती है ETG
ETG का गठन सरकार को टेक्नोलॉजी सप्लायर और खरीदारी रणनीति पर सलाह देने के लिए किया गया था। यह ग्रुप केंद्र और राज्य दोनों सरकारों का सलाह देता है। यह इन-हाउस एक्सपर्टाइज पॉलिसी डेवलप करने, उभरती तकनीकों को अपनाने और प्रमुख तकनीक के लिए स्वदेशी रोडमैप डेवलप करने के लिए सलाह देता है।
ये हैं ETG के सदस्य
कर्मचारी यूनियंस ने सरकार पर लगाया बाधा डालने का आरोप
उधर, BSNL की आठ कर्मचारी यूनियंस ने आरोप लगाया है कि सरकार 4G सेवा लॉन्च करने में बाधा डाल रही है। BSNL ने मार्च में मंगाया गया 4G टेंडर रद्द कर दिया था। BSNL पर आरोप लगाया गया था कि इस टेंडर में विदेशी वेंडर्स के प्रति ज्यादा झुकाव था और यह सरकार के स्वदेशी कंपनियों को बढ़ावा देने के दृष्टिकोण के अनुरूप नहीं था
26 नवंबर को बुलाई देशव्यापी हड़ताल
सरकार के रवैये के खिलाफ BSNL की सभी 8 कर्मचारी यूनियंस ने 26 नवंबर को देशव्यापी हड़ताल बुलाई है। एक संयुक्त बयान में यूनियंस ने कहा है कि BSNL का रिवावइल अब एक दूर का ख्वाब बन गया है। सरकार ने अभी तक इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है। इसके अलावा सरकार BSNL की 4G सेवा लॉन्च करने में भी बाधा पैदा कर रही है।
ये हैं प्रमुख मांगें
ये यूनियन लेंगी हड़ताल में हिस्सा
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…