जब से रोमन रेंस ने WWE स्मैकडाउन में वापसी की है तो उन्होंने इस शो को मस्ट शो बना दिया है। इस समय उनका यूनिवर्सल चैंपियनशिप के साथ रन जल्द खत्म नहीं होने वाला है। लेकिन रोमन रेंस के लिए ये ऑरिजिनल प्लान नहीं है। रेसलिंग ऑब्जर्वर रेडिया को डेव मैल्टजर के अनुसार रोमन रेंस का टाइटल रन छोटा रहने के हिसाब से ही प्लान किया गया था।
समरस्लैम में रोमन रेंस ने चौंकाने वाली वापसी की थी। और इसके बाद पेबैक में वो यूनिवर्सल चैंपियन भी बन गए थे। रोमन रेंस ने ब्रॉन स्ट्रोमैन और द फीन्ड को ट्रिपल थ्रेट मैच में हराया था। पॉल हेमन भी उनके साथ आ गए। चैंपियन बनने के बाद वो ट्राइबल चीफ वाले किरदार में आए। और ये सबसे शानदार कैरेक्टर उनका रहा।
अब उनका ये चैंपियनशिप रन अभी लंबा चलने वाला है। हालांकि WWE के प्लान में कभी भी बदलाव हो जाता है। डेनियल ब्रायन के साथ अब रोमन रेंस की फ्यूड की शुरूआत हो सकती है। और इसी के साथ साल का अंत भी होगा। दो हफ्ते पहले जे उसो ने डेनियल ब्रायन को बुरी तरह पीटा था।
सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस का मुकाबला ड्रू मैकइंटायर से होने वाला है। चैंपियन VS चैंपियन मैच ये होगा। रोमन रेंस की चर्चा इस समय पूरे WWE यूनिवर्स को है। अब उनका चैंपियनशिप रन कितना लंबा चलेगा इसके बारे में पूरी बात किसी को नहीं पता है। लेकिन इस समय तो अभी लग रहा है कि ये चैंपियनशिप एक हील के तौर पर उनका लंबा चलने वाला है।
WWE को इससे बहुत फायदा भी हो रहा है। रोमन रेंस के आने से स्मैकडाउन की व्यू्अरशिप को भी बहुत फायदा हुआ है। ये साल तो रोमन रेंस चैंपियन बने रहेंगे। अगले साल रेसलमेनिया तक भी उनके चैंपियन बने रहने की उम्मीद है। उसके बाद शायद कुछ बदलाव जरूर आ सकता है।
अब डेव मैल्टजर ने ये कर दिया है कि रोमन रेंस का छोटा ही चैंपियनशिप रन प्लान होने वाला है तो देखने वाली बात होगी की वो कब तक चैंपियन बने रहते हैं। फैंस इस चीज को लेकर काफी उत्साहित है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…