कानपुर। बिकरू कांड की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने विकास दुबे के करीबी माने जाने वाले उद्योगपति के साथ रिश्तों की पड़ताल शुरू कर दी है। कानपुर की घड़ी डिटरजेंट कंपनी के मालिकों को ED ने नोटिस भेजकर विकास से कारोबारी संबंधों को लेकर तमाम सवाल पूछे गये हैं।
सूत्रों के अनुसार कंपनी की ओर से ईडी को इसका जवाब भेज दिया गया। कंपनी के दो प्रबंधकों ने अशोक मार्ग स्थित ED कार्यालय आकर जवाब दाखिल कर दिया जिसका परीक्षण किया जा रहा है। ED द्वारा जल्द ही कंपनी के मालिकों को पूछताछ के लिए तलब करने की तैयारी है।
विकास दुबे और कंपनी के मालिकों के रिश्ते की पड़ताल
बिकरू कांड़ के बाद विकास दुबे का घड़ी डिटरजेंट कंपनी के मालिकों के साथ गहरा रिश्ता होने की बात सामने आयी थी। इस मामले की जांच ED द्वारा शुरू किए जाने के बाद जांच एजेंसी को तमाम शिकायतें भी मिलीं‚ जिसमें घड़ी डिटरजेंट और विकास के रिश्तों का जिक्र किया गया था। इसी वजह से कंपनी को जांच के दायरे में लाते हुए पड़ताल शुरू करते हुए नोटिस भेजा गया था।
विकास और कम्पनी के बैंक खातों की जांच
दूसरी ओर ED के अधिकारी विकास के अलावा कंपनी के बैंक खातों की गहनता से जांच कर रहे हैं‚ ताकि यह पता लगाया जा सके कि विकास से संरक्षण हासिल करने के एवज में कंपनी द्वारा कोई रकम तो नहीं दी जाती थी। फिलहाल‚ ED जल्द ही कंपनी के मालिकों को तलब कर विकास के साथ उनके रिश्तों के बारे में गहन पूछताछ करने की तैयारी में है‚ वहीं विकास और कंपनी के बीच के रिश्तों के बारे में बाकी आरोपितों से भी पूछताछ का सिलसिला जारी है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…