मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में भारतीय किसान यूनियन (BKU) के कार्यकर्ताओं के साथ टोल प्लाजा पर जमे किसान शनिवार सुबह 11:30 बजे दिल्ली रवाना हो गए। केंद्र सरकार के कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान शाम तक दिल्ली पहुंचेंगे जहां वे धरना प्रदर्शन करेंगे।
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि यह विचारों की लड़ाई है। जब एक दूसरे के विचार एक से होंगे लड़ाई खुद खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि इस बार वार्ता नहीं समस्या का समाधान चाहिए।
मोदीपुरम स्थित टोल प्लाजा पर भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अन्नदाता पर लाठी बरसाई जा रही है, उन पर ठंडे पानी की बौछार की जा रही है। यह वही अन्नदाता है जो तपती धूप में खेत में काम करता है ताकि दूसरों का पेट भर सके। देश के किसान के साथ अन्याय हो रहा है। कृषि कानून लागू कर किसानों की कमर तोडऩे का काम किया जा रहा है।
राकेश टिकैत ने कहा कि बिजली, खाद, डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी की जा रही है जिससे किसानों की लागत बढ़ रही है। सरकार किसानों की आय दोगुना करने की बात कह रही है और दूसरी ओर किसानों का लगातार उत्पीडऩ किया जा रहा है।
किसानों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा
उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि देशभर में किसानों की फसलों का एक ही दाम होना चाहिए। कहा कि नए कानून का फायदा बड़े व्यापारी उठा रहे हैं।
शनिवार को किसान ट्रैक्टर ट्राली और कारों में सवार होकर दिल्ली के लिए रवाना हुए। रात भर टोल प्लाजा पर डेरा डाले रहने से टोल प्लाजा को भी नुकसान का सामना करना पड़ा। किसानों के दिल्ली की ओर रवानगी भरने के बाद टोल प्लाजा प्रबंधन ने राहत की सांस ली।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…