Categories: पर्यटन

भरपूर मौज मस्ती के लिए मुम्बई के आसपास खास हैं यह डेस्टिनेशन

सपनों का शहर मुम्बई सैलानियों के लिए अनेक आकर्षणों से भरपूर है। इस बार आपको बता रहे हैं उस खास स्थलों के बारे में जो मुम्बई के आसपास आपकी मौज-मस्ती के लिए हैं। इन स्थानों की सुंदरता निश्चित ही आपको मोहित कर लेगी और आपको रिलेक्स कर नई ऊर्जा एवं ताजगी से भर देगी। चलिए आप भी इनमें से किसी भी स्थान की सैर का प्रयोग्राम बनाये।

येऊर हिल्स 

मुम्बई से 25 किमी दूर संजय गांधी राष्ट्रीय उद्यान के पूर्वी भाग में स्थित, येऊर हिल्स झरनों और घने वनक्षेत्र के साथ यह छोटी सी मनमोहक पहाड़ी उन प्रकृति प्रेमियों के लिए जन्नत है जो जंगल के रास्तों पर ट्रेकिंग करते हुए अपना दिन बिताना चाहते हैं। पक्षी विहार के शौकीनों और स्कूली बच्चों के पसंदीदा येऊर हिल्स में कुछ रिज़ॉर्ट्स भी हैं जहां आप आराम करते हुए ज़ायकेदार भोजन का लुत्फ लेकर अपना पूरा दिन बिता सकते हैं।

मारेथान हिल 

मुम्बई के आसपास 90 किमी दूर पश्चिमी घाट में बसा हुआ मारेथान खूबसूरत हिल स्टेशन पर्यावरण-संवेदनशील क्षेत्र विश्व के ऐसे गिने-चुने स्थानों में से एक है, जहां वाहनों के प्रवेश की अनुमति नहीं होने से यहां का वातावरण शांत बना रहता है। यहां आप वन क्षेत्रों में लंबी वॉक और, घुड़सवारी कर सकते हैं। प्राकृतिक नज़रों के साथ हनीमून पॉइंट और शारलट लेक के किनारे पिकनिक मनाने का लुत्फ उठा सकते हैं।

लोनावाला हिल 

मुंबई से स 96 किमी दूर लोनावाला हिलस्टेशन जितना अपनी चिक्की के लिए मशहूर है उतना ही अपने मनमोहक दृश्यों के लिए पिकनिक स्पॉट के लिये भी प्रसिद्ध है। राजमाची पॉइंट कई लोगों का पसंदीदा स्थल है क्योंकि यह शिवाजी के मशहूर किले– राजमाची- का बेहतरीन दृश्य दिखाता है। टाइगर्स पॉइंट जिसे टाइगर्स लीप भी कहा जाता है, एक अन्य दर्शनीय स्थल है जहां पर पर्यटकों का आना-जाना लगा रहता है। 650 मीटर से अधिक की खड़ी ढाल और सिर्फ बारिश के मौसम में बहने वाले एक छोटे से झरने के साथ प्रकृति प्रेमियों के लिए यह बहुत ही रमणिक स्थल है।

एम्बी वैली 

लोनावला से 30 मिनट और मुंबई से 105 किमी की दूरी पर स्थित एम्बी वैली तरह-तरह की गतिविधियों और रोमांच से भरा दिन बिताना पसंद करने वालों और आलीशान मनोरंजक सैर के लिए खूबसूरत पर्यटक स्थल एवं आदर्श पिकनिक स्पॉट है। करीब 10 हज़ार एकड़ से अधिक क्षेत्र में फैली इस वैली के एक लग्ज़री रिज़ॉर्ट में इंडोर और आउटडोर गतिविधियों के साथ बहुत सारे विकल्प उपलब्ध हैं। यहाँ 7 स्टार रेस्टोरेंट, 18-होल गोल्फ कोर्स, फैंसी वाटर पार्क के साथ-साथ बच्चों के लिए एक आकर्षक विशेष खंड भी बना है।

कोलाड

मुंबई से 121 किलोमीटर दूर और सहयाद्री पर्वत श्रृंखला में स्थित, रायगढ़ जिले में कोलाड रोमांचक गतिविधियों का केंद्र है। यहाँ कुंडलिका नदी में व्हाइट वाटर राफ्टिंग और अपने ट्रेकिंग ट्रेल्स के लिए काफी प्रसिद्ध है। राफ्टिंग के अलावा, कनूइंग, कायाकिंग, पैराग्लाइडिंग, रैपलिंग, रॉक क्लाइंबिंग और रिवर ज़िप लाइन क्रॉसिंग जैसे रोमांचक खेलों का आनन्द भी उठा सकते हैं। वाटरफॉल रैपलिंग और माउंटेन बाइकिंग कुछ ऐसी ऐक्टिविटीज़ हैं जो रोमांच पसंद लोगों को कोलाड की ओर आकर्षित करती हैं।

सुला वाइनयार्ड्स

मुंबई से करीब 230 किमी दूर स्थित वाइनयार्ड में आप आराम और ताज़गी का अनुभव कर सकते हैं। अगर आप ग्रेप-टू-ग्लास का अनुभव करना चाहते हैं तो अंगूर के बागों और वाइनरी की पूरी सैर करें, या सिर्फ एक्सक्लूसिव इन-हाउस विला—सुला बियॉन्ड में कुछ पल बिताएं। सुला वाइनयार्ड एक दिन या सप्ताहान्त ठहराव के लिए बिलकुल उपयुक्त जगह है। वहां के दिन-भर चलने वाले डाइनिंग रेस्टोरेंट कैफे रोज़ में खाना खाने, पूल में तैरने और कंट्री रोड्स पर साइकिल की सवारी करने का अलग ही मज़ा है। सुला की ओर बढ़ते हुए आप वैतरणा नदी पर बने वैतरणा बांध का चक्कर लगा सकते हैं जो अपने सुन्दर लगून तथा मनमोहक परिवेश के लिए लोकप्रिय है।

पंचगनी

सहयाद्री पर्वत श्रृंखला की पांच पहाड़ियों और गांवों से मिलकर बना पंचगनी मुंबई और पुणे के पिकनिक मनाने वालों के लिए एक प्रमुख स्थल बन गया है। पंचगनी मुंबई से 285 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और अपने स्वास्थ्यकर जलवायु के लिए प्रसिद्ध है। यहां स्थित सिडनी पॉइंट पर अवश्य जाएं जहां से आप धोम डैम द डेविलस किचन का नज़ारा देख सकते हैं। पौराणिक कथाओं के अनुसार पंचगनी में पांडवों ने अपने निर्वसन काल का कुछ समय बिताया था। पारसी पॉइंट से कृष्णा घाटी का शानदार दृश्य दिखाई देती है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago