Categories: दुनिया

कैलिफोर्निया में स्टे ऐट होम ऑर्डर जारी, फ्रांस में एक हफ्ते बाद फिर मामले बढ़े

वॉशिंगटन। दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 6.68 करोड़ के पार हो गया। 4 करोड़ 62 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 15 लाख 33 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं।

अमेरिका में पिछले हफ्ते औसतन एक लाख 80 हजार मामले सामने आए। प्रेसिडेंट इलेक्ट जो बाइडेन कोरोना टास्क फोर्स बना चुके हैं, लेकिन इस बीच राज्यों ने भी कमस कस ली है। कैलिफोर्निया ने अपने दो क्षेत्रों में स्टे एट होम ऑर्डर जारी कर दिए हैं।

अमेरिका में दिक्कत बढ़ी
अमेरिका के ज्यादातर राज्यों में मामले बढ़ रहे हैं। हालात यह हैं कि कुछ राज्यों में तो अस्पतालों में जगह कम पड़ने लगी है। इस बारे में अमेरिकी मीडिया में खबरें भी आ रही हैं। यही वजह है कि राज्य अब सख्ती करने लगे हैं। कैलिफोर्निया ने अपने दो इलाकों में स्टे एट होम ऑर्डर यानी घर में रहने के आदेश जारी कर दिए हैं।

इस राज्य के पांच क्षेत्र ऐसे हैं जहां के अस्पतालों ने प्रशासन को बता दिया है कि उनके अस्पतालों और खासकर आईसीयू में जगह अब नहीं बची है। ऐसे में मेकशिफ्ट आईसीयू बनाए जाएं। साउथ कैलिफोर्निया और सैन जोआक्विन में तो बार, हेयर सैलून और रेस्टोरेंट्स सख्ती से बंद कर दिए हैं। हालांकि, पार्सल सुविधा मौजूद रहेगी।

अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य ने अपने पांच क्षेत्रों में बार, रेस्टोरेंट्स और हेयर सैलून बंद कर दिए हैं। दो क्षेत्रों में स्टे एट होम ऑर्डर जारी किए गए हैं। फोटो सैन जोआक्विन की है।

फ्रांस में राहत के बाद आफत
फ्रांस में सरकार काफी हद तक संक्रमण पर काबू पाने में सफल रही है। देश में लॉकडाउन किए पांच हफ्ते हो चुके हैं। इसके पहले हर हफ्ते 50 हजार मामले मिल रहे थे। अब यह आंकड़ा करीब 11 से 13 हजार के बीच आ गया है। शुक्रवार को 11 हजार 221 मामले सामने आए थे। लेकिन, शनिवार को यह बढ़े और 12 हजार 923 तक पहुंच गए। सच्चाई यह है कि एक महीने पहले से मामले कम होने शुरू हो गए थे।

फ्रांस में लॉकडाउन को पांच हफ्ते से ज्यादा हो चुके हैं। इसका काफी फायदा भी हुआ है। एक महीने पहले हर दिन करीब 50 हजार संक्रमित मिल रहे थे। अब यह आंकड़ा 11 से 13 हजार के बीच हो गया है। इस बीच एयरपोर्ट्स पर भीड़ बढ़ने लगी है। लोग क्रिसमस के लिए ज्यादा यात्रा कर रहे हैं। सरकार भी सतर्क हो गई है।

ब्रिटेन वैक्सीनेशन के लिए तैयार
ब्रिटेन में वैक्सीनेशन की तैयारियां तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि अगले हफ्ते से देश में बड़े पैमाने पर वैक्सीनेशन प्रॉसेस शुरू हो जाएगा। हालांकि, अब तक सरकार ने इसके लिए कम्पलीट रोड मैप जारी नहीं किया है। माना जा रहा है कि यह क्लीनिक्स के माध्यम से शुरू किया जाएगा। देश के स्वास्थ्य सेवा यानी एनएचएस इसे लीड करेगी। मंगलवार को पहला डोज दिया जाएगा। ब्रिटेन ने करीब चार करोड़ डोज का ऑर्डर दिया है। एक व्यक्ति को दो डोज दिए जाने हैं। जनसंख्या 2 करोड़ है।

करीब 8 लाख डोज की पहली खेप बेल्जियम से ब्रिटेन पहुंच चुकी है। सरकार ने कहा है कि वो अपने हेल्थ वर्कर्स और ओल्डर एज होम्स पर सबसे पहले फोकस करेगी। यानी इन्हें डोज पहले दिए जाएंगे।

कोरोना प्रभावित टॉप-10 देशों में हालात

देश संक्रमित मौतें ठीक हुए
अमेरिका 14,983,425 287,825 8,787,738
भारत 9,644,529 140,216 9,099,946
ब्राजील 6,445,691 176,641 5,761,363
रूस 2,431,731 42,684 1,916,396
फ्रांस 2,244,635 53,816 165,563
स्पेन 1,693,591 46,038 उपलब्ध नहीं
यूके 1,674,134 60,113 उपलब्ध नहीं
इटली 1,664,829 58,038 846,809
अर्जेंटीना 1,440,103 39,156 1,268,358
कोलंबिया 1,334,089 37,117 1,225,635

(आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं)

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago