Categories: बिज़नेस

बीएसई की शीर्ष 10 में से छह कंपनियों के एमकैप में 91,629.38 करोड़ रुपये की बढ़त

मुम्बई। बीते सप्ताह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में सूचीबद्ध शीर्ष 10 कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (एमकैप) में 91,629.38 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी दर्ज की गई। इनमें आईसीआईसीआई बैंक और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) के एमकैप में सबसे ज्यादा  बढ़त दर्ज की गई।
बीते सप्ताह में आईसीआईसीआई बैंक का बाजार पूंजीकरण सबसे अधिक 20,272.71 करोड़ रुपये बढ़कर 3,46,497.75 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 17,579.92 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 10,22,900.07 करोड़ रुपये,भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 16,694.01 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 2,69,449.98 करोड़ रुपये, इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 14,524.89 करोड़ रुपये बढ़कर 4,83,304.06 करोड़ रुपये पर और हिन्दुस्तान यूनिलीवर (एचयूएल)का 11,970.99 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,14,118.15 करोड़ रुपये बाजार मूल्यांकन रहा। रिलायंस इंडस्ट्रीज का एमकैप 10,586.86 करोड़ रुपये बढ़कर 12,34,003.83 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

इसके उलट एचडीएफसी बैंक का बाजार मूल्यांकन 30,589.19 करोड़ रुपये की गिरावट के साथ 7,62,747.36 करोड़ रुपये रहा। कोटक महिंद्रा बैंक का बाजार पूंजीकरण 11,037.31 करोड़ रुपये घटकर 3,65,448.53 करोड़ रुपये एचडीएफसी का एमकैप1,803.38 करोड़ रुपये घटकर 4,04,192.73 करोड़ रुपये और बजाज फाइनेंस का एमकैप 1,708.34 करोड़ रुपये की घटकर 2,93,758.31 करोड़ रुपये रह गया।

शीर्ष -10 बीएसई कंपनियों की बाजार हैसियत में आरआईएल पहले की तरह नंबर एक पर काबिज है , इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, एचयूएल, इंफोसिस, एचडीएफसी, कोटक महिंद्रा बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारती एयरटेल शामिल हैं।छुट्टी के दिनों को छोड़ दें तो पिछले सप्ताह के दौरान सेंसेक्स ने 929.83 अंक या 2.10 प्रतिशत की बढ़त हासिल की थी।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

46 minutes ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

48 minutes ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

55 minutes ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

58 minutes ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

1 hour ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

1 hour ago