Categories: क्राइम

लखनऊः वसूली कर रही फर्जी दारोगा हमराहियों के साथ अरेस्ट

न्यूज 7 एक्सप्रेस ब्यूरो

लखनऊ। मोहनलालगंज पुलिस ने फुलवारिया तिराहे पर अवैध वसूली कर रही फर्जी महिला इंस्पेक्टर और उसके दो साथियों को पकड़ा है। आरोपित महिला स्कार्पियों में सवार होकर फर्जी हमराही और चालक के साथ भोले-भाले लोगों पर रौब गांठ कर धन उगाही करती थी। थाने पहुंचने पर वह पुलिस कर्मियों को जनपद अमेठी कोतवाली में बतौर इंस्पेक्टर बताकर अर्दब में लेने का प्रयास करती रही, लेकिन पुलिस आईकार्ड न दिखा पाने पर फर्जीवाडा का खुलासा हुआ। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित महिला और उसके दो साथियों के विरूद्घ मुकदमा दर्ज किया गया है।

मोहनलालगंज इंस्पेक्टर धीरेन्द्र प्रताप कुशवाहा ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब साढ़े सात बजे सूचना मिली थी कि फुलवरिया चौराहे के पास सफेद स्कार्पियों सवार वर्दी पहने महिला इंस्पेक्टर अपने दो साथियों के साथ चेकिंग अभियान कर अवैध वसूली कर रही है। थाना प्रभारी ने मौके पर एसआई संजय कुमारए जय सिंह व सिपाही भूपेश विक्रम सिंह समेत दो महिला पुलिस कर्मियों मामले की जानकारी हांसिल करने के लिए भेजा था। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने पर जालसाज महिला शुरूआती दौर में खुद को थ्री स्टार इंस्पेक्टर बताकर अर्दब में लेने लगी। महिला खुद की तैनाती अमेठी जनपद कोतवाली में बता रही थी। हालांकि पुलिस टीम भी सकते में आ गई, लेकिन एसआई द्वारा आईकार्ड मांगने व पीएनओ नम्बर पूछने पर जालसाज महिला जवाब नहीं दे पाई। इस पर पुलिस टीम का शक पक्का हो गया।

पुलिस टीम आरोपित महिला और उसके दो साथियों को उनकी स्कार्पियो समेत थाने ले आई। थाने में पहुंचने पर महिला पुलिस कर्मियों को अर्दब में लेती रही। कडाई से पूछताछ करने पर महिला टूट गई और उसने अपना नाम इन्दौरा महाराजगंज निवासी शाहिन बानो व अपने साथी जोहवा सर्की हरचन्दपुर जितेन्द्र, चालक गाजीपुर बछरावां निवासी रामकिशोर बताया है। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपित महिला पिछले काफी समय से फर्जी इंस्पेक्टर बनकर रात के अंधेरे में वसूली करती थी। उन्होंने बताया कि मोहनलालगंज के फुलवरिया में हुई एक मारपीट के मामले में पैरवी करने के लिए आई थी। जालसाज महिला और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर अरेस्ट कर लिया है।

बेल्ट में लगा था पुलिस का उल्टा मोनोग्राम

पकङी गयी महिला शाहीन बानो ने बताया उसने रायबरेली के रहने वाले सुनील अग्रवाल से दो हजार में इस्पेक्टंर की वर्दी खरीदी थी। वर्दी पहनकर रात के अंधेरे में वसूली करने के साथ लोगों के विवादों को निपटाकर मोटी रकम वसूलती थी। फर्जी इस्पेक्टंर बनी शाहीन बानो हाईस्कूल फेल है। पुलिस ने जब उसे पकङा तो शर्ट की आस्तीन पर उल्टे हाथ पर पुलिस का मोनोग्राम व बेल्ट के बक्कल में भी पुलिस का उल्टा मोनोग्राम लगा होने के साथ काले जूते व सफेद मोजे पहन रखे थे।

खाकी के रसूख से हुई थी आकर्षित

शाहीन बानो ने पुछताछ में बताया उसका विवाह 30 मार्च 2015 को रायबरेली जनपद के दही.जलालपुर में रहने वाले सलमान से हुआ था शादी के बाद पता चला पति सलमान के पहले से एक बीबी व एक बेटा है। जिसके वाद उसने पति से तलाक लेने के लिये कोर्ट का सहारा लिया उसका मुकदमा रायबरेली दीवानी में चल रहा है। मुकदमें की पैरवी में आने जाने के दौरान पुलिस का रसूख देख वो वर्दी खरीद कर नकली इंस्पेक्टर बन बैठी ओर वसूली सहित लोगों के विवाद निपटाने लगी।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago