Categories: खास खबर

अब भारत से अमेरिका खरीदेगा लड़ाकू जेट ट्रेनर

– एचएएल ने हाल ही में आईएनएस विक्रमादित्य से किया था सफल परीक्षण
– अमेरिकी नौसेना की जरूरतों के मुताबिक एचएएल ने किये कई बदलाव
नई दिल्ली। यह पहली बार है जब दुनियाभर को हथियारों की आपूर्ति करने वाले अमेरिका से भारत फाइटर जेट ट्रेनर बेचने का सौदा करने जा रहा है। अमेरिकी नौसेना को काफी से समय से अंडरग्रेजुएट जेट ट्रेनिंग सिस्टम (यूजेटीएस) की तलाश थी, जिसके लिए भारत ने एक लड़ाकू जेट ट्रेनर की पेशकश की है।
अमेरिका के अनुरोध पर अब भारत ने लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के लीडर इन फाइटर ट्रेनर संस्करण के साथ अपने अंडरग्रेजुएट जेट ट्रेनिंग सिस्टम के लिए हामी भर दी है। एचएएल ने हाल ही में भारतीय नौसेना के आईएनएस विक्रमादित्य पर इसका सफल परीक्षण किया था।
दरअसल, अमेरिकी नौसेना को मई, 2020 से अंडरग्रेजुएट जेट ट्रेनिंग सिस्टम (यूजेटीएस) की तलाश थी, जिस पर भारत ने स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट के फाइटर ट्रेनर का प्रस्ताव अमेरिका के सामने रखा। इस पर अमेरिकी नौसेना ने अपने अनुरोध में कई बुनियादी मानकों के बारे में जानकारी मांगी।
अमेरिका की दिलचस्पी को देखते हुए भारत ने आधिकारिक अनुरोध का जवाब देते हुए यूजेटीएस के बारे में अमेरिका को एक विस्तृत रिपोर्ट भेजी, जिसमें कॉकपिट डिस्प्ले लेआउट से लेकर सभी प्रकार के फाइटर जेट्स की तरह सुविधाएं होने की जानकारी दी गई।
अमेरिका को यह भी बताया गया कि हिन्दुस्तान एरोनाटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने हल्के लड़ाकू विमान एलसीए तेजस के इस नौसैनिक संस्करण अंडरग्रेजुएट जेट ट्रेनिंग सिस्टम का सफलतापूर्वक संचालन किया है।
हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) के चेयरपर्सन आर माधवन का कहना है कि फाइटर जेट ट्रेनर के विकास का सारा काम पूरा किया जा चुका है। इस ट्रेनर जेट में इस तरह की सुविधाएं होंगी कि इसे जिस लड़ाकू विमान को उड़ाने की ट्रेनिंग देने के लिए इस्तेमाल किया जाना है, उसी के मुताबिक इसमें बदलाव किये जा सकेंगे।
जैसे कि अगर राफेल जेट उड़ाने के लिए पायलट को प्रशिक्षण दिया जाना है तो इसमें राफेल जैसे बदलाव किये जाने के बाद ट्रेनर पायलट को ऐसा लगेगा कि जैसे वह राफेल को उड़ा रहा है। इसके अलावा जरूरत के हिसाब से और भी बदलाव किये जाने की पूरी गुंजाइश है। अमेरिकी नौसेना ने अपने अनुरोध में जिन बुनियादी मानकों के बारे में जानकारी मांगी थी, उसे पहले ही पूरा किया जा चुका है।
स्वदेशी लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट तेजस दुनिया के उन जेट्स में से एक है, जिनका विमानवाहक पोत से परिचालन किया जा सकता है। यह सौदा इसलिए भी महत्वपूर्ण है क्योंकि भारत उस हथियार निर्माता देश अमेरिका से यह डील कर रहा है, जो पूरी दुनिया को हथियारों की आपूर्ति करता है।
यानी अमेरिका खुद भारत के लिए सैन्य उपकरणों का एक महत्वपूर्ण निर्यातक रहा है, जिसमें परिवहन विमान से लेकर तोपखाने, बंदूकें और हमले हेलीकॉप्टर शामिल हैं। अमेरिकी हथियार निर्माताओं ने अब भारत के रक्षा बाजार को मजबूत करने के लिए जगह बनाई है, जिसमें नए फाइटर जेट्स, मानवरहित लड़ाकू हवाई वाहन और अन्य लोगों के बीच वायु रक्षा प्रणाली के प्रस्ताव हैं। तेजस के नौसैनिक संस्करण का गोवा में तट आधारित परीक्षण सुविधा के साथ-साथ आईएनएस विक्रमादित्य पर भी बड़े पैमाने पर परीक्षण किया गया है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago