लखनऊ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने काला धन बाहर निकालने के लिए 1000 और 500 के नोटों को बैन करने का निर्णय लिया था। इस निर्णय के बाद देश की अर्थव्यवस्था हिल गयी थी। विपक्षी पार्टियों ने इस मुद्दे पर सरकार पर चारों तरफ से घेरकर हमला शुरू कर दिया था। नोटबंदी के दो साल बाद भी पुराने नोटों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है।1000 और 500 रुपये की पुरानी करेंसी आज भी बदली जा रही है।’ यह बात आपको हैरान जरूर कर सकती है, लेकिन सौ फीसदी सच है। यह काम गैरकानूनी है, लेकिन चोरी छिपे चल रहा है। जब कभी पुराने नोटों की खेप आते जाते पकड़ ली गई तो मामला सामने आ जाता है। वर्ना पुराने नोटों के सौदागरों तक पहुंचना आसान नहीं है।
अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि ये नोट कहां और कैसे बदले जा रहे हैं। तो जान लीजिए, 500 और 1000 रुपये के पुराने नोटों की अदला बदली पड़ोसी देश नेपाल और भूटान में हो रही है। स्वदेश में यह काम भले ही गैर कानूनी हो, लेकिन पड़ोसी देश में यह धंधा बड़े पैमाने पर चल रहा है। अमर उजाला की पड़ताल में सामने आया है कि यदि कोई अपने पुराने नोट नेपाल या भूटान तक पहुंचा ले जाए तो कूड़ा हो चुके इन नोटों के बदले 20 से 25 फीसदी कीमत मिल जाती है। यदि कोई नेपाल या भूटान तक करेंसी पहुंचाने का जोखिम नहीं लेना चाहता तो इस काम के लिए एजेंट भी सक्त्रिस्य हैं। इनकी पहुंच नेपाल की बैंकों से लेकर वहां के बड़े कारोबारियों के बीच है। घर बैठेे पुराने नोट बदलवाने पर 15 फीसद कीमत वापस मिलती है। नोट यदि नेपाल या भूटान में सीधे पहुंचा दिए जाएं तो कीमत 25 फीसदी तक मिल जाती है। शहर में कई एजेंट सक्त्रिस्य हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…