Categories: गैजेट्स

दमदार स्पेसिफिकेशन के साथ इंफिनिक्स ने लॉन्च किए दो स्मार्ट टीवी

इंफिनिक्स ने भारत के टीवी सेगमेंट में एंट्री कर ली है। सोमवार को इंफिनिक्स 32X1 और 43X1 स्मार्ट टीवी को कंपनी की X1 सीरीज के हिस्से के रूप में भारत में लॉन्च किए गया। दोनों टीवी मॉडल एंड्रॉयड पर काम करते हैं और बेजल-लेस डिजाइन के साथ आते हैं। कंपनी का दावा है कि दोनों टीवी मॉडल टीयूवी रीनलैंड सर्टिफाइड हैं और ब्लू लाइट वेवलेंथ को नियंत्रित करके एक सुरक्षित व्यूइंग एक्सपीरियंस प्रदान करते हैं। टीवी में EPIC 2.0 इमेज इंजन का इस्तेमाल किया गया है और इसमें HDR10 सपोर्ट मिलता है। यह 64-बिट क्वाड-कोर प्रोसेसर और 1 जीबी रैम से लैस हैं।

इंफिनिक्स 32X1 और 43X1: भारत में कीमत और उपलब्धता
इंफिनिक्स 32X1 की शुरुआती कीमत 11,999 रुपए है जबकि इंफिनिक्स 43X1 की कीमत 19,999 रुपए है।
दोनों मॉडल 18 दिसंबर, दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे, वर्तमान में ई-कॉमर्स वेबसाइट पर ‘coming soon’ के रूप में लिस्टेड हैं।

इंफिनिक्स 32X1 और 43X1: स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

दोनों मॉडल 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस हैं।
  • जैसा कि नाम से पता चलता है, इंफिनिक्स 32X1 32 इंच डिस्प्ले के साथ आता है और इंफिनिक्स 43X1 43 इंच डिस्प्ले के साथ आता है।
  • 32X1 मॉडल में एचडी डिस्प्ले है जबकि 43X1 वैरिएंट में फुल-एचडी डिस्प्ले है।
  • दोनों मॉडलों में बेजल-लेस स्क्रीन हैं और यह एपिक 2.0 पिक्चर इंजन के साथ आता है और 60Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है।
  • टीवी एचडीआर 10 सपोर्ट के साथ 400 निट्स पीक ब्राइटनेस प्रदान करते हैं।
  • दोनों मॉडल एक सुरक्षित व्यूइंग एक्सपीरियंस के लिए सर्टिफाइड टीयूवी रीनलैंड हैं।
  • इंफिनिक्स 32X1 डॉल्बी ऑडियो के साथ 20W बॉक्स स्पीकर पैक से लैस है जबकि बड़ा 43X1 टीवी 24W बॉक्स स्पीकर के साथ आता है।
  • दोनों मॉडल 1 जीबी रैम और 8 जीबी स्टोरेज के साथ मीडियाटेक क्वाड-कोर प्रोसेसर से लैस हैं।
  • कनेक्टिविटी के लिए, आपको इंफिनिक्स 32X1 के साथ दो एचडीएमआई पोर्ट, एक यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और एक आईआर रिमोट मिलता है।
  • इंफिनिक्स 43X1 में तीन एचडीएमआई पोर्ट, दो यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ 5.0, वाई-फाई और एक ब्लूटूथ रिमोट मिलता है।
  • यह गूगल प्ले स्टोर और नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और यूट्यूब जैसे ऐप्स के साथ आता है, इसमें इनबिल्ट क्रोमकास्ट भी मिलता है।
admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago