पटना। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चल रही तमाम कयासों के बीच मंगलवार को कहा कि फिलहाल इस मसले पर भाजपा की तरफ से कोई प्रस्ताव नहीं आया है। इस बयान के बाद मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर मुख्यमंत्री ने गेंद भाजपा के पाले में डाल दी है।
नीतीश कुमार ने यहां पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्रिमंडल विस्तार के संबंध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर भाजपा की तरफ से अब तक कोई प्रस्ताव नहीं आया है।
उन्होंने कहा, “मंत्रिमंडल के विस्तार संबंधी विषय पर अभी बातचीत नहीं हुई है। भाजपा की तरफ से मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर प्रस्ताव आएगा तभी कोई निर्णय लिया जाएगा।”
उल्लेखनीय है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर विपक्ष लगातार निशाना साध रहा है। बिहार में विधानसभा चुनाव में राजग के सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री के अलावा 14 लोगों को मंत्री बनाया गया। इसके बाद एक मंत्री ने इस्तीफा दे दिया। सरकार बनने के बाद से ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर कयासों का दौर जारी है।
इधर, भाजपा के प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि मंत्रिमंडल विस्तार का अधिकार मुख्यमंत्री का है, लेकिन बिहार में गठबंधन की सरकार है। इसमें मंत्रिमंडल विस्तार के पूर्व सभी दल के नेता बैठेंगे और सलाह मशविरा के बाद सबकुछ तय होगा।
दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में भारतीय नौसेना के अधिकारी…
नई दिल्ली। पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को भारत ने किस गंभीरता से लिया…
नई दिल्ली। गेंदबाजों की शानदार वापसी और फिर केएल राहुल- अभिषेक पोरेल के शानदार अर्धशतकों के…
नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आज आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया। इस हमले में…
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की निंदा भाजपा सहित विपक्षी पार्टियों…
लखनऊ। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई हैं।…