जम्मू। भारतीय सेना ने लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) पर जम्मू-कश्मीर में नौशेरा सेक्टर के पार दो पाकिस्तानी सैनिकों को मार गिराया। पाकिस्तान की ओर से मंगलवार को यहां सीजफायर वॉयलेशन किया गया। भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया और पाकिस्तान के दो सैनिकों का ढेर कर दिया। सेना के सूत्रों ने बुधवार को यह जानकारी दी।
10 दिसंबर को पांच सैनिक मार गिराए थे
इससे पहले 10 दिसंबर को पाकिस्तानी सेना ने सीमा पर रातभर फायरिंग की थी। फायरिंग का केंद्र जम्मू-कश्मीर का पुंछ सेक्टर था। भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान के पांच सैनिक मार गिराए थे। उसके तीन सैनिक घायल भी हुए थे।
26 नवंबर को भारतीय सेना के हवलदार शहीद हो गए थे
जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में 24 नवंबर को पाकिस्तान की फायरिंग में भारतीय सेना का एक हवलदार शहीद हो गया था। भारत ने भी पाकिस्तानी सेना को उसी भाषा में जवाब दिया था।
अब तक 3200 सीजफायर वॉयलेशन
दोनों देशों के बीच 1999 में सीजफायर वॉयलेशन को लेकर समझौता हुआ था। पाकिस्तान इस समझौते का लगातार उल्लंघन कर रहा है। इस साल उसने 3200 बार सीजफायर वॉयलेशन किया है। 2019 में इनकी संख्या 3168 और 2018 में 1629 थी। इनमें 30 नागरिक मारे गए जबकि 100 से ज्यादा घायल हुए।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…