गोरखपुर। जिले के पिपरौली के ब्लॉक प्रमुख व माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। उनके शाहपुर इलाके में एल्युमिनियम फैक्ट्री स्थित आवास पर सरकारी ताला जड़ दिया गया। माफिया की संपत्ति कुर्क करने का आदेश पहले ही हो गया था, लेकिन गाड़ी के नंबर में गलती के चलते कार्रवाई में देरी हुई।
हालांकि माफिया को कार्रवाई की भनक दो घंटे पहले ही लग गई थी, इसीलिए जब पुलिस और प्रशासन की टीम पहुंची तो मकान में कोई खास सामान मौजूद नहीं मिला। जो सामान बचा था, उसे टीम ने आवास के अंदर रखवा कर मुख्य द्वार पर ताला जड़ दिया।
माफिया सुधीर सिंह के खिलाफ लगभग 20 केस दर्ज
जानकारी के मुताबिक, माफिया सुधीर सिंह पर करीब 20 मुकदमे दर्ज हैं। कुर्की के आदेश के बाद सुधीर सिंह को जिला बदर कर दिया गया है। वह छह महीने तक गोरखपुर की सीमा में प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कुछ दिन पहले ही गोरखपुर पुलिस ने सुधीर को देवरिया पुलिस की निगरानी में सौंपा था। अब शहरी क्षेत्र का आवास प्रशासन ने कब्जे में ले लिया है।
प्रशासनिक अधिकारियों का कहना है कि इस तरह की कार्रवाई से बदमाशों का हौसला पस्त किया जा सकेगा। वह गलत तरीके से कमाई करने से डरेंगे। गलत काम करने से पहले घर, परिवार की चिंता करेंगे। आवास पर सरकारी ताला बंद करने वाली टीम में अपर न्यायिक तहसीलदार सुनीता गुप्ता, कानूनगो घनश्याम शुक्ला और शाहपुर थाने के पुलिस कर्मी शामिल रहे।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…