लखनऊ। बीकेटी इलाके में मदद मांगने के बहाने शातिर युवती ने युवक का रुपयों से भरा बैग पार कर दिया और भाग निकली। हाईवे पर युवती ने युवक को इशारा कर रोका था और स्कूटी स्टार्ट न होने पर मदद मांगी थी। युवक स्कूटी का प्लग साफ करने में लग गया, इसी बीच शातिर ने बैग पार कर दिया और स्कूटी स्टार्ट होने पर तत्काल भाग निकली। बाइक के हैंडिल में टंगा बैग गायब देख पीडि़त को टप्पेबाजी की जानकारी हुई। पीडि़त के अनुसार बैग में 3 लाख रुपये थे। पीडि़त के पिता ने जमीन की खरीद-फरोस्त के लिए उक्त रकम रिश्तेदार तक पहुंचाने के लिए दी थी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
बीकेटी के भोलापुरवा निवासी सुजीत रावत के अनुसार उनके पिता को जमीन खरीदनी थी। सोमवार शाम वह पिता से रुपए लेकर अपने एक रिश्तेदार को देने के लिए घर से निकला था। सीतापुर रोड स्थित राम सागर मिश्र अस्पताल से कुछ आगे पहुंचा था तभी स्कूटी सवार युवती ने हाथ देकर रोक लिया। नेशनल हाईवे पर मदद मांग रही युवती को देख सुजीत ने बाइक रोकते हुए रूपयों से भरा थैला हैण्डिल पर टांग दिया। सुजीत के मुताबिक युवती ने स्कूटी स्टार्ट न होने की बात कहते हुए सहायता करने के लिए कहा। इस पर वह बाइक से टूल किट निकालने लगे। इस बीच युवती ने हैण्डिल पर टंगा बैग उतार कर वापस स्कूटी के पास पहुंच गई। सुजीत के अनुसार उन्होंने प्लग साफ करने के बाद युवती से स्कूटी स्टार्ट करने को कहा। आरोप है कि स्कूटी चालू होते ही युवती फर्राटा भरते हुए भाग निकली। वह कुछ समझ नहीं पाए। वापस लौटे तो बाइक पर टंगा बैग गायब देख उन्हें युवती के भागने का कारण समझ में आया।
पीडि़त ने बताया कि युवती के जाते ही वह अपनी बाइक की ओर बढ़ा था। बाइक के हैंडिल से बैग गायब देख उसके पैरों तले जमीन खिसक गई। पीडि़त युवती के भागने का राज भांप गया था। पीडि़त बाइक स्टार्ट कर युवती के खोजते हुए तेज र तार से गाड़ी दौड़ाने लगा, लेकिन दूर-दूर तक युवती नहीं दिख रही थी। इस पर पीडि़त ने मामले की जानकारी कण्ट्रोल रूम पर दी। मौके पर पीआवी टीम पहुंची। पुलिस कर्मियों ने भी युवती को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन शातिर युवती नदारत हो चुकी थी।
नेशनल हाईवे पर युवती द्वारा रूपयों से भरा बैग लूटे जाने की खबर मिलने पर बीकेटी पुलिस सुजीत से सवाल करने लगी। काफी देर की जिरह के बाद बीकेटी पुलिस ने उनकी एफआईआर दर्ज की। इंस्पेक्टर बीकेटी अमरनाथ वर्मा के मुताबिक सुजीत के बयान पर संदेह है। फिलहाल रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…