‘बिग बॉस 14’ में नजर आ रहीं अर्शी खान ने विकास गुप्ता पर चौंकाने वाले आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि विकास अपनी मां का ख्याल नहीं रख रहे हैं। उन्होंने कहा, “उसकी मां ने मुझे बुलाया और बताया कि विकास उनसे बात नहीं करता है। उन्होंने यह भी बताया कि विकास उनका ख्याल नहीं रख रहा है। उन्हें दवाइयों के लिए 50 हजार रुपए की जरूरत है। विकास ने उन्हें घर से निकालकर खुद से दूर देहरादून भेज दिया है।”
सलमान ने लगाई थी अर्शी को फटकार
दरअसल, अर्शी ने यह खुलासा तब किया, जब वीकेंड का वॉर एपिसोड के दौरान होस्ट सलमान खान ने उन्हें फटकार लगाई थी। सलमान ने अर्शी से कहा था कि उन्हें अपनी फाइट में विकास की मां को नहीं घसीटना चाहिए था। सलमान ने बाकी हाउसमेट्स पर इस मामले स्टैंड न लेने के लिए नाराजगी जाहिर की थी। इसी के जवाब में अर्शी ने कहा कि झगड़ा विकास ने शुरू किया था।
अर्शी ने कहा, “उसने कहा कि मेरे पिता ने उसे मुझसे दोस्ती करने के लिए बुलाया था। इसके बाद मैंने उसकी मां के बारे में बोला। मैंने कोई भी गलत शब्द इस्तेमाल नहीं किया। मैंने बस इतना कहा कि जो इंसान अपने पैरेंट्स का सम्मान नहीं करता, उसे मेरे मामलों में नहीं बोलना चाहिए। अगर मैंने कुछ भी गलत कहा हो तो मुझे बाहर कर दो। विकास की मां को उसकी जरूरत थी, लेकिन उसने उनकी मदद नहीं की।”
विकास रूल तोड़ने पर ‘बिग बॉस-14’ से बाहर हुए
विकास को रूल तोड़ने की वजह से सोमवार के एपिसोड में ‘बिग बॉस-14’ से एविक्ट कर दिया गया था। उन्होंने अर्शी खान को धक्का देकर स्विमिंग पूल में गिराया था। शो से बाहर होने के बाद विकास ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे कह रहे थे कि उन्होंने गलती की , जिसकी उन्हें सजा मिली।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…