Categories: राज्य

यूपी के बेरोजगारों को सीएम ने दिया दशहरे का तोहफा

लखनऊ।  नौकरियों के मामले में लगातार किरकिरी झेल रही योगी सरकार ने अब इस सेक्टर में लोगों को राहत देने की घोषणा कर दी है। उल्लेखनीय है कि सरकारी नौकरी की तमन्‍ना रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। उत्तर प्रदेश पुलिस में जल्दी ही बम्पर भर्तियां होने जा रही हैं। यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड अगले साल जुलाई तक वर्दीधारी विभागों में 56,880 आरक्षियों की भर्तियां करेगा। इनमें पुलिस, पीएसी, अग्निशमन, जेल और घुड़सवार पुलिस के आरक्षी हैं।गुरुवार को भर्तियों का कार्यक्रम प्रमुख सचिव गृह अरविंद कुमार, डीजीपी ओपी सिंह और भर्ती बोर्ड के अध्यक्ष जीपी शर्मा के साथ प्रेस कांफ्रेंस कर जारी किया। प्रमुख सचिव ने बताया, यूपी के स्थाई प्रशिक्षण केंद्रों में एक साल में 6000 आरक्षियों की ट्रेनिंग की व्यवस्था है लेकिन नए आरक्षियों की ट्रेनिंग स्थाई प्रशिक्षण केंद्रों के साथ जिलों में क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र बनाकर दिलाई जाएगी। साथ ही पड़ोसी राज्यों से भी ट्रेनिंग के लिए सहयोग लिया जाएगा।

इस बारे में जानकारी देते हुए प्रमुख सचिव गृह ने बताया कि यूपी में 2,29,662 सिपाहियों (सिविल पुलिस और पीएसी में) के पद स्वीकृत हैं। पिछले दिनों हुई 32 हजार जवानों की भर्ती के बाद भी प्रदेश में 97 हजार के करीब सिपाहियों के पद रिक्त हैं। इन्हें भरने के लिए 42 हजार सिपाहियों की भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। जून में हुई इनकी लिखित परीक्षा में प्रश्न पत्र गलत बंट जाने के कारण बोर्ड ने दोबारा परीक्षा का फैसला किया था।

उन्होंने बताया कि इन 9.75 लाख अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा अब 25-26 अक्टूबर को होनी है। उन्‍होंने बताया इस लिखित परीक्षा का रिजल्ट बोर्ड एक दिसंबर को अपने वेबसाइट पर जारी कर देगा। साथ ही 15 दिसंबर को चयनित अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर दी जाएगी। बताया कि मुख्यमंत्री ने फैसला किया है कि इन 42 हजार सिपाहियों की भर्ती के तुरंत बाद पुलिस और पीएसी में रिक्त 51,216 और पदों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू कर दी जाए।

पुलिस महानिदेशालय ने इसके लिए भर्ती बोर्ड को अधियाचन भेज दिया है। प्रमुख सचिव ने कहा कि इन भर्तियों में सभी नियमों का पालन किया जाएगा। उन्‍होंने कहा कि इन भर्तियों के बाद पुलिस महकमें में छुट्टियां न मिलने और काम के दौरान प्रशिक्षण न होने जैसी समस्याओं का समाधान हो जाएगा। इनमें नागरिक पुलिस के 32,000 पद और पीएसी के 19,216 पद होंगे। नागरिक पुलिस में महिलाओं के लिए 20 फीसदी पद आरक्षित होंगे।ऑनलाइन आवेदन एक नवंबर से 30 नवंबर 2018 तक लिए जाएंगे। लिखित परीक्षा चार और पांच जनवरी 2019 को होगी। भर्ती का परिणाम जुलाई 2019 के तीसरे हफ्ते में आएगा।

उल्लेखनीय है कि फायरमैन के प्रदेश में कुल स्वीकृत पद 5004 हैं। 38 फीसदी पद यानी 1924 पद खाली हैं। इन्हीं रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 5 नवंबर 2018 से 4 दिसंबर 2018 तक लिए जाएंगे। इसकी लिखित परीक्षा 10 जनवरी 2019 को होगी और भर्ती का परिणाम जुलाई 2019 के अंतिम सप्ताह में आएगा। 3638 जेल वार्डन की भी भर्ती होगी। इनमें 3012 पद पुरुष और 626 महिलाओं के लिए आरक्षित हैं। लिखित परीक्षा 8 और 9 जनवरी 2018 को होगी। भर्ती का परिणाम जुलाई 2019 के अंतिम सप्ताह में आएगा।
घुड़सवार पुलिस के 102 पदों पर भी भर्ती की जाएगी। इसके लिए लिखित परीक्षा 8 और 9 जनवरी 2018 को आयोजित होगी। भर्ती परीक्षा का परिणाम जुलाई 2019 के अंतिम सप्ताह तक आ जाएगा।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago