Categories: बिज़नेस

वित्त वर्ष 2020 में पेटीएम का नुकसान घटकर 2,942 करोड़ रुपए

नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2020 में पेटीएम की पैरेंट कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड का घाटा कम होकर 2,942.36 करोड़ रुपए रह गया है। जबकि वित्त वर्ष 2019 में कंपनी का कंसॉलीडेटेड घाटा 4,217.2 करोड़ रुपए रहा था। रजिस्ट्रार ऑफ कंपनीज फाइलिंग के हवाले से मार्केट इंटेलीजेंस फर्म टॉफ्लर ने यह जानकारी दी है।

कंसॉलीडेटेड रेवेन्यू में 1.3% की बढ़ोतरी

फ्लिपकार्ट के फोनपे और गूगलपे से मुकाबला करने वाली पेटीएम का वित्त वर्ष 2020 में कंसॉलीडेटेड रेवेन्यू 3,628.85 करोड़ रुपए रहा है। वित्त वर्ष 2019 के 3,579.67 करोड़ रुपए के मुकाबले इसमें 1.3% की ग्रोथ रही है। जब पेटीएम से संपर्क किया तो उसने सितंबर से वित्तीय स्टेटमेंट उपलब्ध कराया।

इसमें कंपनी ने कहा है कि 2019-20 में उसका रेवेन्यू बढ़कर 3,629 करोड़ रुपए रहा है जबकि घाटे में 40% की कमी आई है। हालांकि, कंपनी ने 2019-20 में हुए घाटे की राशि की जानकारी नहीं दी।

स्टैंड-अलोन आधार पर कंपनी का रेवेन्यू 3,350.59 करोड़ रुपए रहा

रेगुलेटरी डॉक्यूमेंट के मुताबिक, स्टैंड-अलोन आधार पर 2019-20 में कंपनी का रेवेन्यू 3,350.59 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इससे पहले के वित्त वर्ष में पेटीएम का रेवेन्यू 3,391.61 करोड़ रुपए रहा था। हालांकि, पेटीएम ने स्टैंड-अलोन आधार पर घाटे में सुधार किया है और वित्त वर्ष 2019-20 में कंपनी का घाटा 2,833.18 करोड़ रुपए रहा है। एक साल पहले समान अवधि में कंपनी का घाटा 3,959.64 करोड़ रुपए रहा था।

कोविड-19 का कारण ग्लोबल इकोनॉमिक गतिविधियां प्रभावित हुईं

पेटीएम ने फाइलिंग में कहा है कि घरेलू और ग्लोबल स्तर पर कोविड-19 संक्रमण का फैलाव जारी है और इससे स्थानीय-ग्लोबल स्तर पर इकोनॉमिक गतिविधियां प्रभावित रही हैं। कंपनी कोविड-19 के कारण इंवेस्टमेंट्स, गुडविल पर पड़ने वाले असर पर विचार कर रही है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

16 hours ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

16 hours ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

16 hours ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

16 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

16 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

17 hours ago