वॉशिंगटन। मेरिका के नैशविले में शुक्रवार को हुए बम धमाके की गुत्थी अब तक सुलझ नहीं पाई है। यह साफ नहीं हो पाया कि यह आतंकी हमला है या कोई हादसा। CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसियों को घटनास्थल से मानव शरीर के कुछ टुकड़े मिले हैं। हालांकि, इस बारे में आधिकारिक तौर पर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
आतंकी हमले के एंगल से जांच
अमेरिका के नैशविले में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े छह बजे भीषण विस्फोट हुआ था। यह धमाका टेनेसी इलाके में AT&T कम्युनिकेशन बिल्डिंग के सामने खड़ी एक RV (रीक्रिएशनल व्हीकल) में हुआ। धमाके की आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनी गई और टेनेसी में दर्जनों इमारतों को नुकसान पहुंचा है।
पुलिस के मुताबिक, धमाके को देखने से लगता है कि ये इरादतन था। पुलिस और एफबीआई इस धमाके की आतंकी हमले के एंगल से जांच कर रहे हैं।
लैब में भेजे गए सैम्पल
नैशविले के पुलिस चीफ जॉन डेरेक ने कहा- हमारी टीम को घटनास्थल से कुछ टुकड़े मिले हैं। फिलहाल, हम ये नहीं कह सकते कि ये मानव शरीर का हिस्सा हैं या फिर कुछ और। इन्हें लैब में भेजा गया है, ताकि स्थिति स्पष्ट हो सके। जिस मोटर होम में धमाका हुआ उसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
वो किन इलाकों में गई और कौन लोग इसके अंदर गए। क्रिसमस के मूड में इस धमाके की वजह खोजना आसान नहीं है, हो सकता है कि यह महज हादसा हो।
तीन लोग घायल
नैशविले के मेयर ने कहा कि धमाके में तीन लोग घायल भी हुए हैं। इन सभी का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कुल 41 इमारतों को नुकसान पहुंचा है। पुलिस के मुताबिक, जिस मोटर होम में धमाका हुआ उससे कुछ देर पहले रिकॉर्डिंग की आवाज सुनाई दी थी। इसमें कहा गया था कि कुछ देर में बम धमाका होने वाला है। पुलिस ने अब तक यह नहीं बताया कि यह मोटर होम किसका था और क्या इन लोगों पर खुफिया एजेंसियां नजर रख रही थीं। धमाके की वजह भी अब तक साफ नहीं हो पाई है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…