बहराइच। जिले में रविवार रात बारात में शामिल एक वाहन ने चार बच्चों समेत सात लोगों को कुचल दिया। जिससे वे सभी घायल हो गए। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने बारातियों की गाड़ियों पर पथराव कर दिया और लाठी-डंडे चलाए। इसके चलते 5 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया है। जिनमें तीन की हालत नाजुक है। उधर, कड़ी सुरक्षा के बीच निकाह की रस्म अदायगी हुई। गांव में पुलिस फोर्स तैनात है।
दो बहनों की एक साथ था निकाह
ये पूरा मामला मोतीपुर थाना क्षेत्र के खैरीसमैसा गांव की है। इस गांव के वहतू की दो बेटियों शबनम व शहनाज का रविवार को एक साथ निकाह था। शहनाज की शादी मोतीपुर के बनटुकरा गांव निवासी कलीम से थी, जबकि शबनम की शादी खैरीघाट थाना क्षेत्र के गैल गांव निवासी इस्लाम के साथ थी।
शाम को घराती और बाराती डीजे पर डांस कर रहे थे। इसी दौरान बारात में आई एक कार ने अनियंत्रित होकर डांस कर रहे घरातियों को कुचल दिया। जिसमें संदीप (16 साल), संजय (25 साल), सुमीत (12 साल), ज्ञान प्रकाश (15 साल), भग्गन (50 साल), छेलू (40 साल) घायल हो गए। हादसे के बाद कार का ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
हादसे से गुस्साए ग्रामीण
इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने बारातियों और उनके वाहनों पर जमकर पथराव कर दिया। इस दौरान 5 बोलेरो को लोगों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं, 7 घायलों को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। जिनमें 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है। कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों बहनों का निकाह कराकर विदाई कराई गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज किया है।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…