वॉशिंगटन। दुनिया में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 8.49 करोड़ के ज्यादा हो गया। 6 करोड़ 01 लाख से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 18 लाख 42 हजार से ज्यादा लोग जान गंवा चुके हैं। ये आंकड़े www.worldometers.info/coronavirus के मुताबिक हैं। अमेरिका में संक्रमण से हालात बिगड़ते जा रहे हैं।
कैलिफोर्निया के अस्पतालों में बेड्स की कमी पहले ही हो चुकी थी। अब यहां गंभीर मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। यही वजह है कि लोगों से ब्लड डोनेशन की अपील की गई है।
हेल्थ डिपार्टमेंट की अपील
कैलिफोर्निया के हेल्थ डिपार्टमेंट ने शनिवार को एक अपील जारी की। इसमें लोगों से ब्लड डोनेशन यानी रक्तदान की अपील की गई है। बयान में कहा गया- हमारा राज्य कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण से जूझ रहा है। यह बेहद मुश्किल वक्त है। हमारे ब्लड सेंटर्स को ब्लड यूनिट्स की सख्त जरूरत है। कृपया, हर ब्लड ग्रुप के लोग डोनेशन के लिए आगे आएं। इस महामारी का मुकाबला करना है तो सबको साथ आना होगा। हमें अपने लोगों की जान बचानी है।
CNN के मुताबिक, शनिवार को अकेले कैलिफोर्निया में 585 संक्रमितों की मौत हुई। यह एक दिन में यहां हुई मौतों का सबसे बड़ा आंकड़ा है। हालात कितने खराब हो रहे हैं इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि हेल्थ केयर वर्कर्स के अलावा, नेशनल गार्ड और अमेरिकी आर्मी की हेल्थ यूनिट को भी तैनात कर दिया गया है। पेशेंट्स को शिफ्ट करने के लिए एयरफोर्स की मदद ली जा रही है।
न्यू इयर सेलिब्रेशन भारी पड़ा
अमेरिका में न्यू इयर सेलिब्रेशन भी भारी पड़ा। यहां शनिवार को हेल्थ डिपार्टमेंट ने एक बयान जारी किया। इसमें बताया गया कि कुल एक लाख 60 हजार मामले न्यू इयर के अगले दिन यानी 2 जनवरी को सामने आए।
टोक्यो में संकट
CNN की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जापान की राजधानी में संक्रमण और गंभीर मामले बढ़ते जा रहे हैं। हेल्थ मिनिस्ट्री ने शनिवार रात ब्रीफिंग में कहा- टोक्यो में संक्रमण अब फिर तेजी से बढ़ रहा है। यहां के अस्पतालों में कुल 716 मरीज ऐसे हैं, जिनकी हालत बेहद गंभीर है। सर्दियों में हालात और मुश्किल हो सकते हैं। शनिवार को यहां एक ही दिन में 54 लोगों की मौत हुई।
टोक्यो की गवर्नर ने शहर में इमरजेंसी लगाने की मांग की है। गवर्नर यूरिको कोइकी ने कहा- हमें यह तय करना होगा कि यह संक्रमण तेजी से न फैले। इसके लिए अगर सख्त उपाय करने पड़ें तो यह जरूर करें।
वैक्सीन के साइड इफेक्ट्स
अमेरिकी कंपनी फाइजर की कोरोना वैक्सीन का पांच लोगों में गंभीर साइड इफेक्ट देखने को मिले हैं। फिनलैंड की मेडिसिन एजेंसी को यह शिकायत मिली है। दो दिन पहले ही फाइजर को वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन (WHO) ने पूरी दुनिया में इमरजेंसी यूज के लिए अप्रूव किया था।
फिनिश YLE ब्रॉडकास्टर की खबर के मुताबिक, 27 दिसंबर से यूरोपीय देशों में मास वैक्सीनेशन ड्राइव की शुरूआत हुई थी। यूरोप ने फाइजर को इमरजेंसी यूज के लिए मंजूरी दे दी थी। फिनलैंड की चीफ फिजिशियन मैया कौकोनें ने बताया कि अब तक पांच लोगों ने साइड इफेक्ट की शिकायत की है।
इनकी डिटेल्स कॉन्फिडेंशियल है, इसलिए सार्वजनिक नहीं की जा सकती। हालांकि, जल्द ही हम रिएक्शन के बारे में जानकारी अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर देंगे। उन्होंने बताया कि रिएक्शन के मामले अभी और भी बढ़ सकते हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…