Categories: बिज़नेस

शुरुआती गिरावट के बाद बाजार में अच्छी रिकवरी, सेंसेक्स 48200 के लेवल पर

नई दिल्ली। अमेरिकी बाजारों के साथ अन्य एशियाई बाजारों में गिरावट के चलते घरेलू बाजार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। फिलहाल सेंसेक्स 44.57 अंक ऊपर 48,221.37 पर कारोबार कर रहा है। बाजार की बढ़त को इंडसइंड बैंक, इंफोसिस, TCS, HDFC के शेयर लीड कर रहे हैं। इंडेक्स ने शुरुआती कारोबार में 47,900 के लेवल को भी टच किया।

BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप रिकॉर्ड 192.01 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया है। एक्सचेंज पर 2,888 कंपनियों के शेयर में कारोबार हो रहा है, जिसमें से 1,466 के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं। यानी 50% शेयरों में बढ़त है।

निफ्टी में 14,100 के लेवल पर

दूसरी ओर निफ्टी इंडेक्स भी 1.40 अंक ऊपर 14,134.30 पर कारोबार कर रहा है। इसमें एक्सिस बैंक का शेयर 3.72% ऊपर 647.95 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा है। HDFC का शेयर भी 2.38% ऊपर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा TCS और विप्रो के शेयरों में भी 1-1% की बढ़त है, जबकि हिंडाल्को और टाटा मोटर्स के शेयर 2-2% की गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सुबह सेंसेक्स 139 अंक नीचे 48,037 पर और निफ्टी 57 अंक ऊपर 14,075 पर खुला।

बाजार में गिरावट की बड़ी वजह

  • बाजार में लगातार तेजी के बीच निवेशक ऊंचे भाव पर शेयर बेच रहे हैं, जिसे मुनाफावसूली भी कहा जाता है
  • कल अमेरिकी शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुए थे, जबकि मंगलवार को अन्य एशियाई बाजारों में भी असर है
  • ब्रिटेन में नए कोरोना स्ट्रेन के प्रसार को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन के आदेश जारी किए गए।
  • घरेलू बाजार के प्रमुख शेयर जैसे रिलायंस, HDFC बैंक, इंफोसिस, बजाज फाइनेंस सहित कोटक बैंक के शेयरों में गिरावट

एशियाई बाजारों में सपाट कारोबार

आज एशियाई बाजारों में हॉन्गकॉन्ग का हेंगसेंग इंडेक्स 138 अंकों की गिरावट के साथ 27,334 पर कारोबार कर रहा है। जापान का निक्केई इंडेक्स 135 अंक नीचे 27,123 पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा चीन का शंघाई कंपोजिट इंडेक्स भी सपाट के साथ 3,501 पर कारोबार कर रहा है।

सोमवार को मार्केट न्यू हाई पर बंद

कल सेंसेक्स 48,176 और निफ्टी 14,132 पर बंद हुए थे। क्लोजिंग के लिहाज से दोनों इंडेक्स का यह हाइएस्ट लेवल है। निफ्टी में टाटा स्टील का शेयर 8.37% ऊपर 696.90 रुपए के भाव पर बंद हुआ था, जबकि BSE पर 64% शेयर बढ़त के साथ बंद हुए थे। बाजार में चौतरफा खरीदारी के चलते BSE में लिस्टेड कंपनियों का टोटल मार्केट कैप पहली बार 191.71 लाख करोड़ रुपए पार हो गया।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago