नई दिल्ली। पूर्व दिग्गज भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को लेकर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। वीवीएस लक्ष्मण (Vvs Laxman) ने कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा नई गेंद का सामना अच्छी तरह से कर लेते हैं तो मुझे पूरी उम्मीद है कि वो एक बड़ा शतक लगाएंगे।
रोहित शर्मा चोट की वजह से बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों मैच नहीं खेल पाए थे। हालांकि अब उन्होंने वापसी कर ली है और सिडनी टेस्ट मैच में वो भारत के लिए ओपनिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं। स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्टेड शो में वीवीएस लक्ष्मण ने रोहित शर्मा को लेकर कहा,
विराट कोहली की अनुपस्थिति में रोहित शर्मा के आ जाने से भारतीय टीम काफी खुश होगी। इसकी वजह ये है कि आपको ड्रेसिंग रूम में ज्यादा अनुभव की जरुरत है। अब भारत के पास सिडनी टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने और उसके बाद चौथा मुकाबला भी जीतकर 3-1 से सीरीज जीतने का शायद बढ़िया मौका है।
वीवीएस लक्ष्मण ने आगे कहा कि रोहित शर्मा की बैटिंग ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस को सूट करती है। उन्होंने आगे कहा,रोहित शर्मा खुद अपना टैलेंट दिखाना चाहेंगे क्योंकि मुझे हमेशा लगता है कि उनकी बैटिंग ऑस्ट्रेलियाई कंडीशंस को काफी सूट करती है। अगर वो नई गेंद का सामना अच्छी तरह से कर लेते हैं तो फिर मुझे पूरी उम्मीद है कि एक बड़ा शतक वो बना सकते हैं।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…