Categories: खेल

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी टेस्ट मैच में बन सकते हैं ये 3 बड़े रिकॉर्ड

सिडनी। भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला सात जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें एक-एक मुकाबला अभी तक इस सीरीज में जीत चुकी हैं, ऐसे में उनकी निगाहें तीसरा मुकाबला जीतकर बढ़त बनाने पर होंगी।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड की अगर बात करें तो अभी तक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच यहां पर कुल 12 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से सिर्फ एक टेस्ट मैच में भारतीय टीम को जीत मिली है। जबकि दूसरी तरफ से कंगारू टीम ने पांच मुकाबले इस मैदान पर भारत के खिलाफ जीते हैं और छह मैच ड्रॉ रहे हैं।

भारत ने 1978 की सीरीज के दौरान एकमात्र मुकाबला इस मैदान पर जीता था। वहीं पिछले दो दौरों की अगर बात करें तो दोनों ही मुकाबले अभी तक ड्रॉ रहे हैं। भारतीय टीम चाहेगी कि पुराने रिकॉर्ड को पीछे छोड़कर वो सिडनी टेस्ट मैच में जीत हासिल करें। इस दौरान कई बड़े रिकॉर्ड भी बन सकते हैं।

हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कौन-कौन से तीन बड़े रिकॉर्ड सिडनी टेस्ट मैच में बन सकते हैं।

1.चेतेश्वर पुजारा टेस्ट क्रिकेट में 6 हजार रन पूरे कर सकते हैं

चेतेश्वर पुजारा

 

चेतेश्वर पुजारा के लिए अभी तक ये दौरा अच्छा नहीं गया है। 2018-19 के ऑस्ट्रेलिया दौरे पर उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था लेकिन इस बार वो एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। पुजारा के बल्ले से चार पारियों में 43, 0, 17 और 3 ही रन निकले हैं।

हालांकि अगर पुजारा का बल्ला चला तो सिडनी टेस्ट मैच में वो एक बड़ा कीर्तिमान हासिल कर सकते हैं। चेतेश्वर पुजारा इस मुकाबले में 6 हजार टेस्ट रन पूरे कर सकते हैं। अभी तक पुजारा ने 132 पारियों में 5903 रन बनाए हैं। अगर वो 6 हजार रनों की कीर्तिमान को हासिल करते हैं तो फिर ये कारनामा करने वाले वो 11वें बल्लेबाज होंगे और छठे सबसे तेज खिलाड़ी होंगे। दिलचस्प बात ये है कि चेतेश्वर पुजारा ने आखिरी बार टेस्ट शतक पिछले साल सिडनी में ही लगाया था।

2.नाथन लियोन टेस्ट क्रिकेट में 400 विकेट पूरे कर सकते हैं

नाथन लियोन

 

नाथन लियोन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिन गेंदबाज हैं। अक्सर कई मौकों पर अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कंगारू टीम को जीत दिलाई है। उन्होंने अभी तक ऑस्ट्रेलिया के 98 टेस्ट मैचों में 394 टेस्ट विकेट लिए हैं। अगर सिडनी टेस्ट मैच में वो छह विकेट और ले लेते हैं तो फिर 400 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में उनका नाम शुमार हो जाएगा।

अगर उन्होंने 400 विकेट पूरे किए तो फिर शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा के बाद ये कारनामा करने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे गेंदबाज होंगे।

3.रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के पूरे कर सकते हैं

रोहित शर्मा

 

भारतीय टेस्ट टीम के उप कप्तान रोहित शर्मा भी एक बड़ा कीर्तिमान सिडनी टेस्ट मैच में बना सकते हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में अकेले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 100 छक्के लगाने का कीर्तिमान बना सकते हैं। अभी तक रोहित शर्मा ने कंगारू टीम के खिलाफ 64 मैचों में 99 छक्के लगाए हैं। इस दौरान उन्होंने 47.54 की औसत से 2805 रन बनाए हैं और आठ शतक और 13 अर्धशतक लगाए हैं।

अगर रोहित शर्मा सिडनी टेस्ट मैच में एक छक्का लगा देते हैं तो फिर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सभी फॉर्मेट को मिलाकर वो 100 छक्के लगाने वाले पहले खिलाड़ी बन जाएंगे।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago