नई दिल्ली। IDBI बैंक में अब घर बैठे ही सेविंग्स अकाउंट खोला जा सकेगा। बैंक ने सेविंग्स अकाउंट खोलने के लिए वीडियो अकाउंट ओपनिंग (VAO) सुविधा की शुरुआत की है। इस सुविधा के मिलने के बाद अब खाता खोलने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं होगी। इसके लिए ग्राहक को किसी तरह का फिजिकल फॉर्म भरने की जरूरत नहीं होगी। बैंक ने VAO के तहत पूरी तरह से कॉन्टैक्टलेस और पेपरलेस सुविधा दी है।
कैसे काम करेगी ये सुविधा
बीते साल शुरू की थी वॉट्सऐप बैंकिंग सुविधा
IDBI बैंक ने बीते साल अक्टूबर महीने में अपने ग्राहकों के लिए वॉट्सऐप पर बैंकिंग सेवा शुरू की थी। सुविधा के जरिए सभी कस्टमर को आसानी से बुनियादी बैंकिंग सेवाएं दी जाए रही हैं। वॉट्सऐप बैंकिंग का लाभ लेने के लिए कस्टमर को अपने फोन में बैंक का वॉट्सऐप नंबर सेव कराना होगा और अपना वॉट्सऐप नंबर बैंक में देना होगा। इसके बाद बैंक आपके वॉट्सऐप नंबर पर ये सुविधा शुरू कर देगा। अपने नंबर पर ये सुविधा शुरू कराने के लिए आपको बैंक में संपर्क करना होगा।
इससे पहले कई बैंक शुरू कर चुके हैं ये सुविधा
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी इंस्टा क्लिक सेविंग अकाउंट सुविधा शुरू की है। इसके तहत बिना किसी की मदद से आसानी से घर बैठे अकाउंट खोला जा सकता है। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक (HDFC) ने भी वीडियो केवाईसी (नो योर कस्टमर) सुविधा लॉन्च की थी। इससे पहले देश के सबसे बड़े बैंक स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) ने भी जून 2020 में वीडियो केवाईसी की सुविधा शुरू की थी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…