Categories: बिज़नेस

सेबी की मंजूरी के बाद दो महीने में पूरी हो जाएगी रिलायंस के साथ डील

नई दिल्ली। सेबी की मंजूरी मिलने के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज और फ्यूचर ग्रुप की डील दो महीने में पूरी हो जाने की उम्मीद है। फ्यूचर ग्रुप के फाउंडर और सीईओ किशोर बियानी ने कहा है कि अमेजन के साथ विवाद पर सुनवाई और रिलायंस के साथ डील, दोनों साथ चलती रहेंगी। बियानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज को अपना रिटेल बिजनेस 24,713 करोड़ रुपए में बेचने की डील की है। अमेजन ने इस पर ऐतराज जताया है।

अमेजन ने 2019 में फ्यूचर कूपन्स की 49% हिस्सेदारी 2,000 करोड़ रुपए में ली थी। डील में एक शर्त यह भी थी कि किसी दूसरी कंपनी के साथ डील करने से पहले फ्यूचर को पहले अमेजन को बताना पड़ेगा। अमेजन के मना करने पर ही फ्यूचर किसी और को होल्डिंग बेच सकेगी।

फ्यूचर लगातार अमेजन के संपर्क में था, पर उन्होंने मदद नहीं की

बियानी के अनुसार कोविड लॉकडाउन के बाद फ्यूचर ग्रुप का बिजनेस बुरी तरह प्रभावित हुआ। कर्ज भी काफी बढ़ गया था। हम तब से अमेजन के संपर्क में थे। लेकिन उन्होंने हमारी मदद नहीं की। रिलायंस के साथ बातचीत शुरू हुई तो उसकी जानकारी भी उन्हें दी गई। मामला कोर्ट में जाने के बाद से हम उनसे बात नहीं कर रहे हैं। अमेजन के प्रवक्ता ने बियानी की बात का खंडन किया है। उन्होंने कहा, यह कहना गलत है कि अमेजन ने फ्यूचर रिटेल की मदद नहीं की।

अमेजन का निवेश सिर्फ कूपन और गिफ्ट बिजनेस में

बियानी का कहना है कि अमेजन ने 2019 में फ्यूचर रिटेल की पेरेंट कंपनी फ्यूचर कूपंस में निवेश किया था। यह निवेश सिर्फ कूपन और गिफ्ट बिजनेस में था। रिलायंस को रिटेल बिजनेस बेचने के बाद भी यह निवेश जारी रह सकता है।

आर्बिट्रेशन कोर्ट ने डील पर रोक लगाई है

अमेजन ने फ्यूचर-रिलायंस डील के खिलाफ सिंगापुर इंटरनेशनल आर्बिट्रेशन सेंटर में याचिका दायर की थी। आर्बिट्रेशन सेंटर ने 25 अक्टूबर को फ्यूचर-रिलायंस डील पर रोक लगा दी। लेकिन फ्यूचर का कहना है कि आर्बिट्रेशन सेंटर का फैसला उस पर लागू नहीं होता।

फ्यूचर ने सेबी से जल्दी मंजूरी देने का आग्रह किया है

डील को कंपटीशन कमीशन (सीसीआई) की मंजूरी मिल चुकी है। फ्यूचर ने सेबी से जल्दी मंजूरी देने का आग्रह किया है। बियानी के अनुसार सेबी की मंजूरी के बाद हमें कर्ज देने वाले बैंकों और शेयरहोल्डर्स की मंजूरी लेनी पड़ेगी। सेबी की मंजूरी के बाद 45 से 60 दिनों में डील पूरी हो जाने की उम्मीद है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago