Categories: राज्य

हरदोई की फैक्ट्री में छापाः 4800 किलो सड़े मक्खन के पैकेट बरामद

हरदोई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से लगभग 50 किलोमीटर दूर स्थित संडीला तहसील के औद्योगिक क्षेत्र में खाद एवं सुरक्षा विभाग की टीम ने विगत रात तकरीबन 8:00 बजे पारस ब्रांड फैक्ट्री में छापा मारकर सड़ा मक्खन इस्तेमाल की तारीख निकलने के बाद 4800 किलो मक्खन के पैकेट बरामद किए हैं। टीम की अगुवाई कर रही सहायक खाद्य सुरक्षा आयुक्त शशि पांडे ने मक्खन के गत्तों की गिनती कराने के बाद फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया है। टीम ने मक्खन के चार नमूने भी जांच के लिए भेजें हैं। सण्डीला तहसील के औद्योगिक क्षेत्र में बांके बिहारी कोल्ड स्टोर को वीआरएस फूड्स लिमिटेड ने किराए पर ले रखा है।

पारस कम्पनी के दुग्ध उत्पाद यहां रखे जाते हैं इसी परिसर में विद्या डेरी का भी संचालन होता है। लगभग रात 8:00 बजे शशि पांडे ने मंडलीय खाद सुरक्षा आयुक्त नंदलाल यादव हरदोई और मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी अनिरुद्ध सिंह गंगवार के साथ छापेमारी की इस दौरान मक्खन के पैकेट को टीम ने जांच की तो मालूम हुआ कि मक्खन के पैकेट पर 25 सितंबर 2018 तक इस्तेमाल की तारीख लिखी थी।खाघ एवं सुरक्षा आयुक्त का दावा है कि मक्खन के पैकेट पर दर्ज सूचना के मुताबिक अनुसार यह एक्सपायर हो चुका है।बताया जाता है कि 192 गत्तों में 4800 किलो मक्खन मिला है इसके अलावा 2143 गत्तों का मक्खन ऐसा भी था जो एक्सपायरी नहीं था इसके भी नमूने लिए गए हैं।

बताया गया कि विद्या डेरी से 2 नमूने भरकर फैक्ट्री परिसर को सील कर दिया गया है वहीं कंपनी के दूग्द उपार्जन विभाग के प्रभारी वीवी सक्सेना का कहना है कि ये मक्खन बिक्री के लिए नहीं था।एक्सपायरी डेट के बाद इस मक्खन से घी बना लिया जाता है। मालूम रहे कि इससे पहले भी संडीला औद्योगिक क्षेत्र में पारस कंपनी से बड़ी तादाद में नकली दूध बनाने वाले नकली केमिकल को बरामद किया गया था फैक्ट्री के वर्करों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह मक्खन दीपावली के अवसर पर मार्केट में सप्लाई किया जाना था।इस तरह के एक बड़े खुलासे के बाद हरदोई जनपद के खाद एवं रसद विभाग के अधिकारियों पर भी सवालिया निशान लगता है।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago