नई दिल्ली। डेढ़ महीने से चल रहे किसान आंदोलन के पीछे का सियासी सच सामने आने लगा है। यही कारण है कि आंदोलन के बहाने विपक्ष अपनी राजनीति को धार देने में भले ही जुटा हो, लेकिन सरकार आश्वस्त है। पिछले दिनों जहां एक तरफ किसानों के बीच ही कुछ संगठनों की राजनीतिक पृष्ठभूमि सामने आ गई है, वहीं शुरुआती दिनों में छिपकर सक्रिय रहे राजनीतिक दलों की भूमिका भी सार्वजनिक होने लगी है।
कांग्रेस, वाम समेत कुछ दल इस आंदोलन के जरिये अपनी सियासी जमीन बनाने की कोशिश में जुटे हैं और देशव्यापी स्वरूप देने की योजना बना रहे हैं। ऐसे में सरकार अपने कदम पीछे खींचने के बजाय किसानों को समझाने और राजनीतिक दलों पर प्रहार करने पर ध्यान केंद्रित कर रही है।
मुख्यत: पंजाब और हरियाणा तक सीमित किसान आंदोलन को लेकर सरकार पूरी संवेदनशीलता से आगे बढ़ रही है। बार-बार हर उस मुद्दे को सुलझाने का वादा किया जा रहा है जिससे किसान आशंकित हो सकते हैं। लेकिन किसानों की ओर से सीधे तौर पर तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने की जिद जारी है।
बात यहीं खत्म नहीं हो रही है। आंदोलन स्थलों पर भाजपा को वोट न देने की शपथ दिलाने, 2024 तक आंदोलन जारी रखने, किसी भी तरह हरियाणा में भाजपा सरकार गिराने जैसी बातें होने लगी हैं, जिससे इसका राजनीतिक चेहरा पूरी तरह साफ होने लगा है। लगभग ऐसी ही बातें सीएए (नागरिकता संशोधन कानून) के खिलाफ आंदोलन के वक्त भी की जा रही थीं।
पिछले दिनों यह भी सामने आ गया कि किसान नेता राकेश टिकैत और भाकियू मान ने शुरुआत में इस कानून का समर्थन किया था और फिर अपनी राजनीतिक जमीन बचाने के लिए पलट गए। वहीं सोनिया गांधी, राहुल गांधी ने खुलकर कांट्रैक्ट फार्मिंग की पैरवी की थी। अब उसी का विरोध किया जा रहा है।
सरकार का नैतिक बल इस बात से और बढ़ गया है कि किसान संगठन न तो मध्यस्थता की बात मान रहे हैं और न ही कोर्ट के फैसले को लेकर सकारात्मक हैं। कोर्ट ने कमेटी बनाने की बात कही थी, लेकिन किसान संगठनों का रुख उल्टा है। जाहिर है कि यह बात आम जनता को भी नहीं पच रही है कि क्या कुछ लोग एकत्र होकर संसद के फैसले को इस तरह चुनौती दे सकते हैं।
चुनौती देने का तरीका क्या कोर्ट से बाहर हो सकता है। किसान आंदोलन के बीच ही कई राज्यों में जनता ने भाजपा को ही सबसे ज्यादा वोट दिया है। यानी यह साबित हो चुका है कि आंदोलन पंजाब तक सीमित है। लिहाजा सरकार कृषि कानून के मुद्दे पर झुकने के बजाय राजनीतिक दलों पर सीधा प्रहार करेगी।
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…