Categories: राज्य

रेल पार्क इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन करके बोले सीएमः प्रदेश के विकास में बड़ा कदम

लखनऊ। 2019 को करीब आते देखकर भाजपा सरकारें अपने अपने प्रदेश की तरक्की के लिए लगातार फैसले ले रहीं है। इसी सिलसिले में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सबसे आगे दिख रहे है। उल्लेखनीय है कि आज यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रेल पार्क इन्वेस्टर्स मीट का उद्घाटन किया। रेलवे में निजी निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए यूपी सरकार और भारतीय रेल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सीएम योगी ने तमाम निवेशकों को फतेहपुर में बन रहे रेल एन्सिलरी पार्क में निवेश के लिए आमंत्रित किया और औद्योगिक विकास के लिए प्रदेश में हो रहे प्रयासों के बारे में जानकारी भी दी।

इस खास कार्यक्रम के दौरान सीएम के साथ यूपी के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना समेत प्रदेश सरकार और रेलवे के कई अधिकारी भी मौजूद रहे। हाल ही में यूपी सरकार ने लखनऊ में ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट’ का भी आयोजन किया था। लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हुए इस आयोजन के दौरान पीएम मोदी समेत देश के कई दिग्गज उद्योगपति इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। इस दौरान यूपी में 250 से अधिक बिजनस समूहों ने करीब 4 लाख रुपये के निवेश का अनुबंध किया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि फतेहपुर जिले में स्थापित हो रहे निजी क्षेत्र के पहले रेल पार्क के लिए 2300 करोड़ के निवेश प्रस्ताव आए हैं। यह पार्क स्थानीय स्तर पर रोजगार के बड़े अवसर लेकर आएगा। उन्होंने कहा कि 23 करोड़ वाला यूपी असीम संभावनाओं वाला राज्य है। यह प्रदेश नंबर एक की अर्थव्यवस्था बन सकता है। मुख्यमंत्री ने कहा है कि प्रदेश में निवेश का माहौल बन गया है। फरवरी की इन्वेस्टर्स समिट में जो 4.36 लाख करोड़ के एमओयू हुए थे, जुलाई में उनमें 60 हजार करोड़ की परियोजनाओं को जमीन पर उतारा जा चुका है। दिसंबर में एक लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं का फिर भूमि पूजन होगा। देश में यूपी सबसे अधिक निवेश वाला राज्य होगा।

मुख्यमंत्री योगी इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में रेल पार्क इन्वेस्टर्स मीट को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि फतेहपुर देश के 115 व प्रदेश केआठ अत्यंत पिछड़े जिलों में शामिल हैं। इससे स्पष्ट है कि यहां पूर्व में रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य व कनेक्टिविटी जैसी आवश्यकताओं पर काम नहीं किए गए। अब नीति आयोग ने ऐसे सभी पिछड़े जिलों के विकास का रोडमैप तैयार किया है। इसमें शिक्षा का स्तर उठाने, स्वास्थ्य की बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के साथ तमाम काम शुरू किए गए हैं। फतेहपुर में रेल पार्क और मेडिकल कालेज इस ओर महत्वपूर्ण कदम है। यह प्राइवेट रेल पार्क वहां विकास के साथ युवाओं के लिए नौकरी व रोजगार के बड़े अवसर लाएगा।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने चार प्रोजेक्ट का एलान किया था। इसमें फतेहपुर में रेल एन्सीलरी पार्क, झांसी में रेल कोच फैक्ट्री, गोरखपुर में इलेक्ट्रिक लोको व रायबरेली की रेल कोच फैक्ट्री के क्षमता में वृद्धि शामिल है। योगी ने बताया कि इन सभी प्रोजेक्ट के कार्य आगे बढ़ रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेल यात्रा का सबसे सस्ता, सुरक्षित और आसान माध्यम है। निवेशकों को इस सेक्टर में काम के बड़े अवसर मिल रहे हैं। प्रदेश सरकार ने निवेशकों को प्रोत्साहन देने के लिए नई नीतियां बनाई हैं। ‘पिक एंड चूज’ की व्यवस्था समाप्त की। क्लीयरेंस देने के लिए ऑनलाइन सिंगल विंडो सुविधा दी गई है। जो निवेशक नीति के अंतर्गत निवेश के लिए आएंगे, सरकार उन्हें सभी संभव सहयोग उपलब्ध कराएगी। उन्होंने उम्मीद जताई कि रेल पार्क के जो भी निवेश प्रस्ताव आए हैं, धरातल पर उतरते नजर आएंगे।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago