ब्रिस्बेन। टीम इंडिया ने मंगलवार को ब्रिस्बेन टेस्ट जीतकर इतिहास रच दिया। ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट चेज करते हुए भारत ने वनडे स्टाइल में बैटिंग की और सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था।
ठीक एक महीने पहले यानी 19 दिसंबर को भारत को पहले टेस्ट में करारी हार का सामना करना पड़ा था। उस टेस्ट में टीम 36 रन पर ऑलआउट हो गई थी। आज 19 जनवरी को टीम ने सीरीज जीत ली। भारत को यह जीत ऐसे हालात में हासिल हुई है, जब कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव पर जा चुके थे और टीम के 7 खिलाड़ी इंजर्ड हो चुके थे।
मैच समरी
शुभमन, पुजारा और पंत ने पारी को संभाला
आखिरी दिन टीम को 100 ओवर में जीत के लिए 324 रन और चाहिए थे। शुरुआत अच्छी नहीं रही। 18 रन पर पहला विकेट गिर गया, जब रोहित शर्मा 7 रन बनाकर पैट कमिंस की बॉल पर आउट हुए। उनके बाद शुभमन 146 बॉल पर 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
चोटिल होने के बावजूद पुजारा ने 211 बॉल में 56 रन बनाकर लंबे समय तक अपना विकेट बचाए रखा। उन्हें कई बाउंसर का सामना करना पड़ा। उनका हेलमेट भी डैमेज हुआ। आखिर में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने उन्हें आउट किया। ऋषभ पंत (89) आखिर तक डटे रहे। पंत को मैन ऑफ द मैच चुना गया। सीरीज के 4 मैच में सबसे ज्यादा 21 विकेट लेकर कमिंस मैन ऑफ द सीरीज रहे।
मैच के 3 टर्निंग पॉइंट
1. पहली पारी में सुंदर-शार्दूल के बीच 123 रन की पार्टनरशिप
ऑस्ट्रेलिया के 369 रन के जवाब में टीम इंडिया ने पहली पारी में 186 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद शार्दूल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर ने 7वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 123 रन की पार्टनरशिप की। इससे भारत 336 रन बना सका। यदि यह पार्टनरशिप नहीं होती तो ऑस्ट्रेलिया को 33 की बजाय ज्यादा रन की लीड मिल सकती थी।
2. दूसरी पारी में शुभमन-पुजारा के बीच 114 रन की पार्टनरशिप
328 रन का टारगेट मिलने के बाद शुभमन ने पुजारा के साथ 240 बॉल पर 114 रन की पार्टनरशिप की। यहां से भारतीय पारी संभली और बल्लेबाजों को तेज खेलने का मौका मिला।
3. आखिरी 10 ओवर में 6.4 के रनरेट से रन बनाए
टीम इंडिया जब टारगेट चेज कर रही थी, तब उसने 132 रन पर 2 विकेट गंवा दिए थे। टीम को 52 ओवर में जीत के लिए 196 रन चाहिए थे। यहां से कप्तान अजिंक्य रहाणे ने तेज पारी खेलने की शुरुआत की। उन्होंने 22 बॉल पर 24 रन बनाए। एक छक्का और एक चौका लगाया। मयंक से ऊपर 5वें नंबर पर आए पंत आखिर तक टिके रहे। उन्होंने 89 रन की नाबाद पारी खेली। उनका साथ वॉशिंगटन सुंदर ने दिया, जिन्होंने 22 रन बनाए। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
ग्राउंड रिकॉर्ड: ब्रिस्बेन में 3 दशक बाद हारी ऑस्ट्रेलिया
सीरीज रिकॉर्ड: ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीसरी टेस्ट सीरीज में हार मिली
प्लेयर रिकॉर्ड: पंत ने धोनी और शुभमन ने गावस्कर को पीछे छोड़ा
BCCI ने 5 करोड़ बोनस दिया, मोदी ने बधाई दी
BCCI ने इस जीत पर टीम इंडिया के लिए 5 करोड़ रुपए के बोनस की घोषणा की। उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सोशल मीडिया के जरिए भारतीय टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, ‘‘भारतीय क्रिकेट टीम की ऑस्ट्रेलिया में जीत से हम सभी बेहद खुश हैं। खिलाड़ियों की विशेष ऊर्जा और जुनून पूरे समय नजर आया।’’
भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…
भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…
अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…
दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…
अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…