Categories: खेल

गाबा में भारत की जीत महज जीत नहीं, ये किरदारों के हौसलों की कहानी

गाबा में भारत की जीत महज जीत नहीं है, ये उन किरदारों के हौसलों की कहानी भी है, जिन्होंने हालात से कभी हार नहीं मानी। टी नटराजन, मो. सिराज, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर गाबा की जीत के हीरो हैं। मैदान ही नहीं, असल जिंदगी में भी इन लोगों ने अपनी काबिलियत से चुनौतियों को जमीन चटाई है। गाबा के इन 5 गबरुओं की रियल लाइफ स्टोरी आप भी पढ़िए…

1. मो. सिराज: पिता की मौत पर भी घर नहीं आए, क्योंकि उन्हीं का सपना पूरा करना था

सिराज ने मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डेब्यू किया। सीरीज में वे भारत के हाईएस्ट विकेट टेकर बने।

मोहम्मद सिराज ने ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू होने से पहले ही अपने पिता को खो दिया था, पर पिता का ही सपना था कि बेटा देश के लिए खेले। BCCI ने सिराज को वापस जाने की मंजूरी दे दी थी, पर पिता का सपना पूरा करने के लिए वो भारत नहीं लौटे। सिराज के पिता रिक्शा चालक थे। ब्रिस्बेन टेस्ट (गाबा) में वो लीडिंग बॉलर थे।

सिराज ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था, ‘पिताजी मुझे 70 रुपए पॉकेट मनी देते थे। इसमें से 60 रुपए पेट्रोल में जाते थे। इसके बाद उन्होंने मेरी पॉकेट मनी 10 रुपए बढ़ा दी। मैं 2017 में रणजी ट्रॉफी में तीसरा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला गेंदबाज था। उसके बाद भरत अरुण सर मेरे जीवन में आए। इससे मेरी जिंदगी बदल गई। मैं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में चुना गया और मेरा इंटरनेशनल लीग में खेलने का सपना सच हो गया। सनराइजर्स ने मुझे 2.6 करोड़ रुपए में खरीदा।’

2. वॉशिंगटन सुंदर: कमजोरी को काबिलियत के आड़े नहीं आने दिया

4 साल की उम्र में वॉशिंगटन सुंदर के पिता को पता चला था कि बेटा एक कान से नहीं सुन सकता है।

डेब्यू टेस्ट में 4 विकेट और 84 रन बनाने वाले वॉशिंगटन सुंदर की इस कामयाबी का सफर आसान नहीं रहा। 4 साल की उम्र में सुंदर के पिता को पता चला कि बेटा सिर्फ एक कान से सुन सकता है। कई अस्पतालों में भटकने के बाद पता चला कि ये खामी दूर नहीं हो सकती। पर, खामी कभी भी आड़े नहीं आई। क्रिकेट जैसे खेल में परेशानी का सामना करना पड़ता था, लेकिन आखिरकार वो एक कामयाब क्रिकेटर बने। भारत की टी-20, वनडे के बाद उन्होंने टेस्ट टीम में भी अपनी जगह बना ली है।

इस क्रिकेटर का नाम भी दिलचस्प है और ऐसा नाम रखे जाने की कहानी भी। उनके पिता एम सुंदर ने एक इंटरव्यू में कहा था कि बेटे का नाम अपने गॉडफादर के नाम पर रखा था। उन्होंने बताया था, ‘हमारे घर के पास आर्मी से रिटायर्ड पीडी वॉशिंगटन रहते थे। वो खुद भी क्रिकेट के शौकीन थे और उन्हें मेरा खेल भी पसंद था। वो हमारा हर मैच देखने आते थे। हमारे रिश्ते यहीं से गहरे हो गए। वो मेरे लिए यूनिफॉर्म खरीदते, स्कूल की फीस भरते, किताबें लाते और साइकिल पर मुझे ग्राउंड लेकर जाते थे। हमेशा हौसला बढ़ाया।’

एम सुंदर ने कहा था कि जब रणजी की संभावित टीम में मेरा सिलेक्शन हुआ तो पीडी वॉशिंगटन ही सबसे ज्यादा खुश थे। 1999 में उनकी डेथ हो गई थी और उसी साल बेटे का जन्म हुआ। हम हिंदू हैं, पर बेटे के जन्म से पहले ही मैंने यह तय कर लिया था कि उसका नाम पीडी वॉशिंगटन के नाम पर ही रखूंगा, जिन्होंने मेरे लिए बहुत कुछ किया। इस तरह बेटे का नाम रखा गया वॉशिंगटन सुंदर।

3. टी नटराजन: आईपीएल में पिता बने, पर अब तक बेटी से नहीं मिल सके

नटराजन ने ब्रिस्बेन टेस्ट में डेब्यू किया और 3 विकेट लिए।

लूम वर्कर के बेटे टी नटराजन के पास कभी क्रिकेट किट और जूते खरीदने के लिए पैसे नहीं थे। कई सालों तक नटराजन नए जूते खरीदने से पहले सौ बार सोचते थे। IPL के दौरान नटराजन एक बेटी के पिता बने, पर उसे देखने नहीं जा सके। उस वक्त वो UAE में आईपीएल खेल रहे थे। उसके बाद वो सीधे ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो गए। अभी तक वो अपनी बेटी से नहीं मिल पाए हैं।

4. नवदीप सैनी: प्रैक्टिस देखने पहुंचे थे, यहीं से किस्मत पलट गई

सैनी ने सिडनी में टेस्ट डेब्यू किया था। सीरीज में उन्होंने 2 टेस्ट खेले और 4 विकेट लिए।

नवदीप सैनी गरीब परिवार से हैं। उनके पिता सरकारी ड्राइवर थे। नवदीप के पास स्पोर्ट्स शूज तक नहीं थे। पैसों के लिए उन्होंने छोटे-छोटे टूर्नामेंट में खेलना शुरू किया। एक्जिबिशन मैच से नवदीप को 300 रुपए की कमाई हो जाती थी। अपने खेल से वो पहचान बनाने लगे।

नवदीप जब गंभीर और सहवाग जैसे दिग्गज खिलाड़ियों की फोटो अखबार में देखते थे तो खुश हो जाते थे। एक बार वह दिल्ली टीम की प्रैक्टिस देखने के लिए पहुंचे थे। यहीं से उनकी किस्मत पलट गई। सुमित नरवाल करनाल प्रीमियर लीग के दौरान नवदीप की बॉलिंग के फैन बन गए थे। दिल्ली की प्रैक्टिस के दौरान सुमित ने गंभीर से नवदीप की मुलाकात करवाई। गंभीर ने नवदीप की गेंदबाजी देखने के बाद उन्हें दिल्ली की टीम में शामिल कर लिया। इसके बाद नवदीप ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा।

5. शार्दूल ठाकुर: मोटापे पर जीत हासिल की, IPL के बाद मुड़कर नहीं देखा

शार्दूल ने ब्रिस्बेन में टेस्ट करियर का दूसरा टेस्ट खेला। इस मैच में उन्होंने 69 रन बनाए। साथ ही 7 विकेट भी चटकाए।

मुंबई की सीनियर टीम में चुने जाने से पहले शार्दूल ठाकुर मोटापे से जूझ रहे थे। मुंबई की सीनियर टीम में चुने जाने से पहले सचिन तेंदुलकर ने उन्हें वजन कम करने की सलाह दी थी। सचिन ने शार्दूल से यह भी कहा था कि उनका भविष्य उज्ज्वल है। मोटापे की समस्या से जीतने के बाद शार्दूल IPL टीम में चुने गए थे। शार्दूल भारत की वनडे और टी-20 टीम का भी हिस्सा बन चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले उन्होंने केवल एक टेस्ट मैच खेला था। ब्रिस्बेन टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने फिफ्टी लगाई और बेहद जरूरी 67 रन बनाए। इस टेस्ट में उन्होंने 7 विकेट भी लिए।

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

2 months ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

2 months ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

2 months ago