Categories: देश

दुनिया में हमारी सेना चौथी सबसे ताकतवर, पाकिस्तान भी टॉप-10 देशों में

नई दिल्ली। दुनियाभर के 138 देशों की सैन्य ताकत का लेखा-जोखा बताने वाले ग्लोबल फायर पावर इंडेक्स ने 2021 की रैंकिंग जारी कर दी है। इसमें भारत पिछली रैंकिंग बरकरार रखते हुए चौथे स्थान पर है। पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर अमेरिका, रूस और चीन हैं। सबसे बड़ा उलटफेर पाकिस्तान ने किया है।

पिछले साल 15वीं रैंक पर रहा पाकिस्तान पांच पायदान की छलांग लगाकर टॉप-10 में शामिल हो गया है। टॉप-15 देशों में पाकिस्तान एकमात्र देश है, जिसकी रैंकिंग बढ़ी है। पाकिस्तान में बढ़ती महंगाई और रोजमर्रा की चीजों के बढ़ते दामों के बीच सेना की यह तेजी बताती है कि पड़ोसी देश ने जनता को उसके हालात पर छोड़कर सिर्फ सेना की ताकत बढ़ाई है।

अहम तथ्य यह भी है कि पाकिस्तान ने इजराइल, कनाडा, ईरान और इंडोनेशिया को पीछे छोड़ा है। यह रैंकिंग 50 फैक्टर्स पर बनाई जाती है। इसमें सैन्य ताकत से लेकर वित्तीय, लॉजिस्टिकल क्षमता, विकास की स्थिति और भौगोलिक ताकत शामिल है।

यह रैंकिंग ऐसे समय आई है, जब भारत का अपने पड़ोसियों चीन और पाकिस्तान के साथ तनाव चरम पर है। भारत के सामने टू फ्रंट वॉर का खतरा मंडरा रहा है। हाल ही में चीन और पाकिस्तान की वायुसेना ने भारत के राफेल फाइटर जेट को मार गिराने का संयुक्त अभ्यास किया था।

चीन की मदद से पाक की ताकत बढ़ी, भारत भी तैयार
रिटायर्ड मेजर जनरल पीके चक्रवर्ती के मुताबिक, यह रैंकिंग तकनीकी कौशल और डिजिटलीकरण के बजाय सिर्फ संख्या के आधार पर बनाई गई है। आर्थिक प्रतिबंधाें के बावजूद पाकिस्तान चीन से बेतहाशा हथियार खरीद रहा है। इनमें जेएफ 17 फाइटर जेट, पनडुब्बी, टैंक, गन और मल्टी बैरल रॉकेट लॉन्चर शामिल हैं।

पाकिस्तान का घोषित रक्षा बजट 92,500 करोड़ रुपए (12.5 अरब डॉलर) है। यह उसकी जीडीपी का 3.98% है, जो बहुत ज्यादा है। चीन ही उसे न्यूक्लियर टेक्नाेलॉजी देने के साथ इंफ्रास्ट्रक्चर बेहतर करने में मदद कर रहा है। इन सबके चलते बड़ी भारी फौज और पैरामिलिट्री इकट्ठा कर चुका पाकिस्तान अन्य देशों को रैंकिंग में मात दे पाया है। पाकिस्तान की कोशिशों से भारत अच्छी तरह से वाकिफ है। इसीलिए दोहरे मोर्चे पर लड़ने के हिसाब से ही भारत अपनी तैयारी कर रहा है।

admin

Recent Posts

गिल, सुदर्शन की धमक से गुजरात की कोलकाता में ‘शुभ’ जीत

नई दिल्ली। कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शानदार पारियों के बाद गेंदबाजों के दम…

1 hour ago

पोप फ्रांसिस के सम्मान में भारत में तीन दिन का राजकीय शोक

नई दिल्ली। रोमन कैथोलिक चर्च के प्रथम लैटिन अमेरिकी पोप फ्रांसिस का लंबी बीमारी के बाद…

1 hour ago

अखिलेश यादव के बयान पर DGP प्रशांत कुमार ने दिया जवाब

लखनऊ – समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव द्वारा…

1 hour ago

हिन्दी विरोध की संकीर्ण राजनीति के दंश

-ललित गर्ग-हिंदी को लेकर तमिलनाडु की राजनीति का आक्रामक होना कोई नयी बात नहीं है…

2 hours ago

जगदीश टाइटलर के खिलाफ कोर्ट में अहम गवाही

नई दिल्ली। साल 1984 के सिख विरोधी दंगों में तीन सिखों की हत्या के आरोपी जगदीश…

2 hours ago

पीएम मोदी और अमेरिकी उपराष्ट्रपति की मुलाकात

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस, उनकी पत्नी और…

2 hours ago