Categories: दुनिया

दर्द और उदासी से जंग लड़कर जो जीते वही बाइडेन

आवेश तिवारी

वह 20 साल की उम्र तक हकलाता था, फिर उसने शीशे के सामने कविताएं पढ़नी शुरू की उसका हकलाना बंद हो गया। उसके हिस्से बचपन से ही गहरी उदासी और अवसाद आया लेकिन उसने कभी हार न मानी।

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक मुल्क के राष्ट्रपति पद का शपथ लेने आज जब वो अपने शहर से निकला तो भीड़ के बीच अपने 46 साल के युवा बेटे को याद कर रो पड़ा, जिसको कैंसर खा गया था। उसका बचपन गरीबी में जरूर बीता लेकिन वो नदी से मगरमच्छ पकड़ कर लाने जैसा कोई अजूबा नही करता था। हां, वो बिडेन हैं।

बिडेन की कहानी उन लोगो की कहानी में से एक है जो लोकतांत्रिक मूल्यों, मानवाधिकारों और आम आदमी के सम्मान से कभी समझौता नही करते। 29 साल की छोटी उम्र में सीनेटर बनने वाला वह पहला व्यक्ति था। इधर 1972 में उन्होंने चुनाव जीता एक सप्ताह बाद ही एक दुर्घटना में बिडेन की पहली पत्नी और एक साल की बेटी की मौत हो गई दो बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए। उन्होंने कहा मैं इस्तीफा दे देता हूँ लोगों ने कहा नही हार नही माननी है। बिडेन ने कहा ठीक है।

कुछ समय बाद किसी ने पूछा कि उस ड्राइवर को सजा क्यों नही दिलाते जिसने आपकी पत्नी की गाड़ी को टक्कर मारी थी? बिडेन ने कहा मैंने उसे माफ कर दिया है। इस बात पर यकीन करना मुश्किल है मगर सच है 36 साल तकः अपने बेटे को देखने वो रोजाना वाशिंगटन से देलवारे की लगभग दो घण्टे की यात्रा किया करते थे मगर उस बेटे को भी कैंसर ने छीन लिया।

बिडेन 1988 में ही सम्भवतः अमेरिका के राष्ट्रपति बन जाते मगर बेहतर हुआ कि नही बने। राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी उन्हें वापस लेनी पड़ी और अगले ही वर्ष उनकी एक नही कई ब्रेन सर्जरी हुई। खाड़ी युद्ध का पुरजोर विरोध करने का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ा लेकिन वो इसके लिए तैयार थे। 2008 में एक बार फिर वो राष्ट्रपति पद की दौड़ में थे लेकिन न तो पैसा था न ही भीड़। उम्मीदवारी वापस लेनी पड़ी।

उस वक्त ओबामा ने कहा उपराष्ट्रपति बन जाइये तो  बाइडेन ने इनकार कर दिया। लेकिन खूब मनाने के बाद फिर से तैयार हो गए। उपराष्ट्रपति बने तो कुछ साल बाद जवान बेटा खो दिया। डेमोक्रेट्स 2016 में ही बिडेन को राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना चाहते थे मगर उन्होंने पेंसिल्वेनिया में पढ़ाना पसन्द किया। दुखों से निकला आदमी दर्द की पहचान कर लेता है बिडेन उन्ही में से हैं।

(लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं । यह लेख उनकी फेसबुक वॉल से लिया गया है)

admin

Share
Published by
admin

Recent Posts

कुलभूषण को अगवा कराने वाला मुफ्ती मारा गया: अज्ञात हमलावरों ने गोली मारी

भारतीय नौसेना के पूर्व अधिकारी कुलभूषण जाधव को अगवा कराने में मदद करने वाले मुफ्ती…

1 month ago

चैंपियंस ट्रॉफी में IND vs NZ फाइनल आज: दुबई में एक भी वनडे नहीं हारा भारत

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल आज भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा। मुकाबला दुबई…

1 month ago

पिछले 4 टाइटल टॉस हारने वाली टीमों ने जीते, 63% खिताब चेजिंग टीमों के नाम

भारत-न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला…

1 month ago

उर्दू पर हंगामा: उफ़! सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब से…

अपनी उर्दू तो मोहब्बत की ज़बां थी प्यारे उफ़ सियासत ने उसे जोड़ दिया मज़हब…

1 month ago

किन महिलाओं को हर महीने 2500, जानें क्या लागू हुई शर्तें?

दिल्ली सरकार की महिलाओं को 2500 रुपये हर महीने देने वाली योजना को लेकर नई…

1 month ago

आखिर क्यों यूक्रेन को युद्ध खत्म करने के लिए मजबूर करना चाहते है ट्रंप

अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा यूक्रेनी नेता की यह कहकर बेइज्जती किए जाने के बाद कि ‘आप…

1 month ago